18 Dec 2025
Photo: Screengrab
सेलिब्रिटीज आयकॉन्स की लिस्ट में शुमार काजोल एक्टिंग के अलावा अपनी बोल्ड, कॉन्फिडेंट और अनफिल्टर्ड चॉइसेस के लिए भी जानी जाती हैं.
Photo: Screengrab
इनकी पर्सनैलिटी ऐसी है कि जब पब्लिक में हों या पर्दे पर, इन्हें फैन्स की अटेंशन जरूर मिलती है. इनका यही आत्मविश्वास कई बार कुछ अचानक से हो जाने वाले मोमेंट्स में भी दिखता है.
Photo: Instagram @kajol
हाल ही में काजोल एक पब्लिक इवेंट में नजर आईं, जहां वो क्रीम और गोल्डन सिम्पल सूट में दिखीं. सूट के साथ काजोल ने हील्स कैरी की थीं.
Photo: Instagram @kajol
पर हमेशा की तरह ये नीचे देखकर नहीं चल रही थीं, जिसकी वजह से वो बाल-बाल गिरते-गिरते बचीं. आसपास बॉडीगार्ड ने उन्हें संभाला.
Photo: Instagram @kajol
सोशल मीडिया पर काजोल का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो गाड़ी उतरकर इवेंट में आती दिख रही हैं और गिरने से खुद को बचाती हुई भी.
Photo: Instagram @kajol
यूजर्स का काजोल के इस वीडियो को देखकर कहना है कि इवेंट में जहां जाती हैं, गिरने से बचती हैं. नीचे देखकर क्यों नहीं चलतीं?
Photo: Instagram @kajol
एक यूजर ने लिखा- काजोल का ऊप्स मोमेंट, लेकिन कुछ भी कहो ये खूबसूरत बहुत लगती हैं. और इस सूट में तो खासकर.
Photo: Instagram @kajol