06 July 2025
Credit: @kajol, @ajaydevgn
बॉलीवुड के कई बड़े सितारों और उनकी फैमिली को पैपराजी कल्चर से गुजरना पड़ता है. उनकी लाइफ नॉर्मल लोगों की तरह प्राइवेट नहीं रहती है. उनके बच्चे जहां जाते हैं, कैमरा वहीं पहुंच जाते हैं.
एक्ट्रेस काजोल की बेटी निसा देवगन भी पैप्स के कैमरा से नहीं बच पाती हैं. वो जहां जाती हैं, पैप्स उन्हें स्पॉट कर ही लेते हैं जिसके कारण उन्हें कई बार ट्रोलिंग का शिकार भी बनना पड़ता है. यूजर्स उनके लुक्स का मजाक उड़ाते रहते हैं.
हाल ही में काजोल ने लल्लनटॉप संग बातचीत में पैपराजी और ट्रोलिंग का उनके बच्चों पर क्या असर पड़ता है, इसका खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि उनके बच्चे बेहद कम उम्र से ये सब झेलते आ रहे हैं.
काजोल ने कहा, 'दो तरह के लोग हैं, एक आपके पीछे भाग रहे हैं और दूसरे ऑनलाइन ट्रोल कर रहे हैं. ये दोनों चीजें मेरे बच्चे काफी लंबे समय से झेल रहे हैं. मैं नहीं कहूंगी कि ये कुछ नया है क्योंकि दोनों ने काफी कुछ देख लिया है.'
'निसा ने युग से ज्यादा देखा है और मुझे नहीं पता कि आखिर क्यों. वो काफी छोटी थी जबसे फोटोग्राफर उसके पीछे भागते थे. उस वक्त भी हमने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन आप पूरी तरह से किसी को बचाकर नहीं रख सकते हैं.'
काजोल का आगे कहना है कि उन्होंने अपने घर में बच्चों को पैप कल्चर के बारे में सिखाया है और समझाया है कि वो लोग भी इस दुनिया का हिस्सा हैं. ये परेशान कर सकता है मगर उन्हें इसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है.
काजोल ने अंत में ट्रोल्स से निपटने की तरकीब भी समझाई, 'ट्रोल्स सिर्फ 0.5% लोग हैं. बाकि 99.5% वो लोग हैं जो सचमुच आपका भला चाहते हैं. इसलिए मैं अपने बच्चों को उन 99.5% लोगों पर ध्यान देने की सलाह देती हूं.'
काजोल के दो बच्चे हैं. एक बेटी निसा जिनका जन्म 20 अप्रैल 2003 को हुआ था और एक बेटे युग जो सितंबर 2010 में जन्मे थे. बात करें एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की, तो हाल ही में वो फिल्म 'मां' में नजर आई थीं.