19 Sept 2025
Photo: Screengrab
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की वेब सीरीज 'ट्रायल' का सीजन 2 आज जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गया है. इस शो में एक बार फिर उन्हें नोयोनिका सेनगुप्ता के रोल में देखा जा सकता है.
Photo: Instagram/@kajol
शो में एक बार काजोल के किरदार नोयोनिका सेनगुप्ता को अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की मुश्किलों का सामना करते और दुख से गुजरते देखा जा सकता है.
Photo: Instagram/@kajol
इस बीच काजोल का Kissing सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सीरीज के लास्ट एपिसोड में काजोल और उनके पति राजीव सेनगुप्ता का किरदार निभा रहे एक्टर जीशु सेनगुप्ता को Kiss करते देखा जा सकता है.
Photo: Instagram/@kajol
सीन में जीशु और काजोल को इमोशनल होते देखा सकता है. दोनों के बीच एक नाजुक पल आता है, जब वो एक दूसरे को Kiss करते हैं. ये सीन इंटरनेट पर वायरल हो गया है.
Photo: Screengrab
ये दूसरी बार है जब काजोल को स्क्रीन पर Kiss करते हुए देखा गया है. इससे पहले काजोल और जीशु ने 'ट्रायल' सीजन 1 में भी किसिंग सीन दिया था, जिसके चर्चे कई दिनों तक हुए थे.
Photo: Screengrab
इतना ही नहीं, काजोल ने 'ट्रायल' में पाकिस्तानी एक्टर अली खान के साथ भी किसिंग सीन दिया था, जो वायरल हुआ. अब एक बार फिर फैंस उनके सीन को देखकर हैरान हैं.
Photo: Screengrab
काजोल ने अपने करियर की शुरुआत से नो-किसिंग पॉलिसी को फॉलो किया था. उन्होंने 29 साल तक पर्दे पर कोई इंटीमेट सीन नहीं दिए थे. एक्ट्रेस का कहना था कि उन्हें ऐसे सीन्स करने में सहज महसूस नहीं होता. हालांकि अब वक्त बदल गया है.
Photo: Instagram/@kajol