1 Oct 2025
Photo: Screengrab
नवरात्रि का त्योहार दशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसमें बॉलीवुड स्टार्स भी पीछे नहीं हैं. काजोल और रानी मुखर्जी, दुर्गा मां की सेवा में लगी हैं.
Photo: Yogen Shah
हर साल की तरह इस साल भी दोनों एक्ट्रेस ने परिवार संग मिलकर मुंबई के जुहू में पंडाल सजाया है. यहां बॉलीवुड सितारों को आना लगातार बना हुआ है.
Photo: Yogen Shah
करण जौहर से लेकर जया बच्चन तक दुर्गा मां के दर्शन करने के पंडाल में पहुंच रहे हैं. इस बीच जया बच्चन संग एक्ट्रेस को काजोल को मस्ती करते देखा गया, जिसपर सीनियर एक्ट्रेस भी अपनी हंसी नहीं रोक पाईं.
Photo: Yogen Shah
अपने चुलबुले अंदाज के लिए जानी जाने वाली काजोल ने जया बच्चन संग पोज दिए. इसके बाद उन्हें मस्तीभरे अंदाज में डांटते हुए पैपराजी के सामने अकेले पोज करने पर मजबूर कर दिया.
Photo: Instagram/@jitendra8088
काजोल के सामने जया बच्चन ने भी हार मान ली और उनकी बात मानते हुए कैमरा के सामने पोज किए. इतना ही नहीं, वो हंसती हुई भी नजर आईं, जो अपने आप में अलग बात है.
Photo: Instagram/@jitendra8088
जया बच्चन को अपने गुस्से की वजह से जाना जाता है. अपने खराब मूड के चलते वो यूजर्स के निशाने पर भी आती हैं. ऐसे में उन्हें हंसाने के लिए काजोल की तारीफ हो रही है.
Photo: Yogen Shah
एक यूजर ने कमेंट किया, 'सिर्फ काजोल ही उन्हें हंसा सकती हैं.' दूसरे ने लिखा, 'इन्हें काजोल ही संभाल सकती हैं.' एक और ने लिखा, 'जया जी सिर्फ काजोल से कंट्रोल होती हैं.' एक अन्य ने लिखा, 'काजोल को ऑस्कर दे दो अब.'
Photo: Yogen Shah