14 OCT 2025
Photo: Instagram @kajol
काजोल बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं लेकिन एक वक्त था तब वो बॉलीवुड में कदम नहीं रखना चाहती थीं. ऐसा वो अपनी मां की वजह से करना चाहती थीं.
Photo: Instagram @kajol
काजोल ने हाल ही में बताया कि उनकी मां दिन-रात काम करती थीं लेकिन बावजूद इसके उन्हें उतनी फीस नहीं मिलती थी. इससे एक्ट्रेस का दिल दुख जाता था.
Photo: Instagram @kajol
हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से काजोल ने कहा- जब मैं बड़ी हो रही थी, तब मुझे एहसास हुआ कि मां ने बहुत संघर्ष किया. वो दिन-रात काम करती थीं, लेकिन उन्हें उतना भुगतान नहीं मिलता था जितना मिलना चाहिए था.
Photo: Instagram @kajol
ये कोई स्थायी या नियमित आमदनी नहीं थी. मुझे याद है, मैं सोचती थी- 'मैं कभी इतना ज्यादा काम नहीं करना चाहूंगी.' वो सुबह सात बजे से लेकर रात देर तक सेट पर रहती थीं.
Photo: Instagram @kajol
कभी-कभी सिर्फ नहाने घर आतीं और फिर वापस चली जाती थीं. उन्होंने ये सालों तक किया जब हम बच्चे थे. कोई भी मुझे इतना पैसा नहीं दे सकता कि मैं वैसा काम करूं. यही वजह थी कि मैंने कई चीजें करने से मना किया.
Photo: Instagram @kajol
काजोल ने बताया कि कैसे मां को देखकर उनका दिल टूट गया था. वो मान बैठी थीं कि वो कभी बॉलीवुड जॉइन नहीं करेंगी. लेकिन फिर उन्होंने अपने लिए कुछ शर्तें तय की.
Photo: Instagram @kajol
काजोल ने आगे कहा कि- अगर स्क्रिप्ट पसंद आ जाए तो ज्यादा नियम-कायदे नहीं होते. लेकिन मेरी कुछ सीमाएं साफ हैं. मैं ऐसे सीन नहीं करती जिनमें यौन शोषण या बलात्कार दिखाया जाए.
Photo: Instagram @kajol
'ऐसे टॉपिक मुझे पसंद नहीं हैं, और मुझे नहीं लगता कि एक एक्ट्रेस के तौर पर अपनी कीमत साबित करने के लिए इन सीन्स को करने की जरूरत है.'
Photo: Instagram @kajol