दिवाली पर काजोल ने विश किया न्यू ईयर, एक जैसे कपड़ों में दिखा परिवार, यूजर्स ने ली चुटकी

22 Oct 2025

Photo: Instagram/@kajol

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने फैंस को अपने दिवाली सेलिब्रेशन की झलक दी है. परिवार संग काजोल ने धूमधाम से दिवाली का त्योहार मनाया.

काजोल की दिवाली पोस्ट 

Photo: Instagram/@kajol

फोटोज में काजोल को अपने पति अजय देवगन, बेटी निसा देवगन, बेटे युग देवगन के अलावा मां तनुजा, सास वीणा देवगन, ननद और उनके बच्चों के साथ देखा जा सकता है.

Photo: Instagram/@kajol

काजोल ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जिंदगी एक सर्कल है. एक दिन पहले दिवाली थी और किसी चीज की शुरुआत हुई तो किसी और चीज का अंत हो गया.'

Photo: Instagram/@kajol

उन्होंने आगे लिखा, 'हम बस यही कह सकते हैं कि जिंदगी परिवार के बारे में है, जिंदगी प्यार के बारे में है. सभी के लिए ओम शांति शांति. #HappyNewYear.'

Photo: Instagram/@kajol

बता दें कि हिंदू कैलेंडर के हिसाब से दिवाली को कई राज्यों में नए साल की शुरुआत माना जाता है. काजोल की पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

Photo: Instagram/@kajol

फोटोज में घर के सभी मर्द डार्क ब्लू कुर्ता और ब्लैक पैंट पहने हैं. ऐसे में यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में चुटकी ली है. एक यूजर ने लिखा- 10 मीटर के कपड़े से सबके कुर्ते सिल गए.'

Photo: Instagram/@kajol

दूसरे ने लिखा, 'पूरा देवगन परिवार ग्लो कर रहा है.' तीसरे ने कमेंट किया, 'आपको और आपके पूरे परिवार को ढेर सारा प्यार.' एक और ने लिखा, 'काजोल आपको स्माइल कितनी प्यारी है.'

Photo: Instagram/@kajol