1 Oct 2025
Photo: Screengrab
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल और उनका परिवार इन दिनों नवरात्रि का त्योहार धूमधाम से मना रहा है. महाष्टमी के दिन एक्ट्रेस की मां तनुजा को भी देखा गया.
Photo: Yogen Shah
81 साल की सीनियर एक्ट्रेस तनुजा भी जुहू स्थित पंडाल में मां दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंची थीं. इस दौरान काजोल ने उन्हें सहारा दिया और मां के दर्शन करवाए.
Photo: Yogen Shah
इस दौरान काजोल की बेटी निसा देवगन को नानी तनुजा पर प्यार लुटाते और उनके साथ फोटो खिंचवाते देखा गया. दोनों की एक वीडियो वायरल हो रही हैं.
Photo: Yogen Shah
वीडियो में निसा देवगन, नानी तनुजा के पास आकर उन्हें प्यार से गले लगाती हैं. फिर उनके पीछे खड़ी मेहमान से भी मिलती है. निसा से मिलते ही नानी का चेहरा खिल उठता है.
Photo: Instagram/90z_dashing_stars
इसके बाद दोनों ने दुर्गा मां की मूर्ति के सामने पोज भी किए. निसा और तनुजा का ये स्वीट मोमेंट फैंस का दिल जीत रहा है. यूजर्स दोनों पर प्यार लुटा रहे हैं.
Photo: Yogen Shah
निसा देवगन के साथ उनके छोटे भाई युग देवगन भी दुर्गा मां का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. युग के अलावा निसा के बेस्ट फ्रेंड ओरी भी दुर्गा मां के दर्शन के लिए आए थे.
Photo: Yogen Shah
इस पंडाल में महाष्टमी के दिन ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा भी पहुंची थीं. उन्होंने डायरेक्टर अयान मुखर्जी और एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी संग फोटो खिंचवाईं.
Photo: Yogen Shah