18 Sept 2025
Photo: Instagram/@kajol
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बड़े बेटे आर्यन खान ने इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर लिया है. उनका नेटफ्लिक्स शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' स्ट्रीम हो चुका है.
Photo: Yogen Shah
इस शो में बॉबी देओल, राघव जुयाल, लक्ष्य, आन्या सिंह आर मोना सिंह जैसे सितारों ने काम किया है. इस शो के प्रीमियर में काजोल और अजय देवगन भी पहुंचे थे.
Photo: Instagram/@kajol
आर्यन और उनके शो को लेकर काजोल ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर की है. इस पोस्ट में काजोल को 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के नाम पर चुटकी लेते भी देखा जा सकता है.
Photo: Instagram/@kajol
काजोल ने कुछ तस्वीरों के साथ एक वीडियो शेयर की है. इसमें उन्हें शो का नाम जानने के बाद हैरान होते देखा जा सकता है. इसके बाद वो कहती हैं- द बीप बीप्स ऑफ बॉलीवुड.
Photo: Instagram/@kajol
काजोल की बात सुनकर सभी हंस पड़ते हैं. इस वीडियो में काजोल संग अजय देवगन और शाहरुख खान हैं. काजोल और शाहरुख की मस्ती से फैंस खुश हो गए हैं.
Photo: Instagram/@kajol
काजोल ने शाहरुख के अलावा उनकी पत्नी गौरी खान, बेटे आर्यन खान और बेटी सुहाना खान संग अपनी फोटोज शेयर की हैं. साथ ही लिखा कि आर्यन का शो जरूर कमाल होगा.
Photo: Instagram/@kajol
शाहरुख और काजोल को सालों बाद एक साथ देखकर फैंस का दिन बन गया है. एक यूजर ने कमेंट किया, 'आखिरकार वो दोनों साथ या गए.' दूसरे ने लिखा, 'किंग और क्वीन दोबारा एक साथ.'
Photo: Instagram/@kajol