14 Oct 2025
Photo: Instagram/@kajol
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल अपने एक बयान को लेकर विवादों में हैं. उन्होंने शो 'टू मच' में कहा था कि 9 टू 5 नौकरी करने वालों की तुलना में एक्टर्स ज्यादा मेहनत करते हैं.
Photo: Instagram/@kajol
काजोल इस शो को होस्ट कर रही हैं. इसमें उनके साथ ट्विंकल खन्ना भी हैं. हाल ही के एपिसोड में वरुण धवन और आलिया भट्ट को देखा गया था. सभी ने काजोल की बात पर असहमति जताई थी.
Photo: Instagram/@kajol
अब इसपर उन्होंने सफाई दी है. काजोल ने कहा, 'ये एक बहुत ही सतर्क रहने वाला काम है. अगर आप वहां हैं, तो आपको 100% मौजूद रहना पड़ता है. हां, शायद कुछ एक्टर हर समय 100% रहते हैं.'
Photo: Instagram/@kajol
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन मेरे लिए, खासकर जब मैं लगातार किसी फिल्म की शूटिंग कर रही होती हूं, (यह बहुत महत्वपूर्ण है).' काजोल को हाल ही में जियो हॉटस्टार की सीरीज 'द ट्रायल' के सीजन 2 में देखा गया था.
Photo: Instagram/@kajol
इसके बारे में उन्होंने द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा, 'हमने 35-40 दिनों शूटिंग की. ऐसे में रोज जल्दी उठना. अपनी कसरत को समय देना. खाना बिल्कुल व्यवस्थित होना, सब करना होता है.'
Photo: Instagram/@kajol
'आप जानते हैं कि आप कहीं भी एक इंच भी वजन नहीं बढ़ा सकते, क्योंकि फिर आपके कपड़े फिट नहीं होंगे. ये बहुत बड़ा प्रेशर है. यह सचमुच बहुत बड़ा है. और ये पूरा कार्यक्रम चलता रहता है.'
Photo: Instagram/@kajol
काजोल ने तर्क दिया कि 9 से 5 की नौकरी करने वाले लोग चाय ब्रेक ले सकते हैं या थोड़ा रिलैक्स कर सकते हैं. लेकिन एक्टर्स ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि उन्हें हर पल देखा जा रहा है. ऐसी उनकी जिंदगी है.
Photo: Instagram/@kajol
काजोल ने तर्क दिया कि 9 से 5 की नौकरी करने वाले लोग चाय ब्रेक ले सकते हैं या थोड़ा रिलैक्स कर सकते हैं. लेकिन एक्टर्स ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि उन्हें हर पल देखा जा रहा है. ऐसी उनकी जिंदगी है.
Photo: Instagram/@kajol
बता दें कि काजोल को शो में कही अपनी बात के लिए ट्रोल्स का सामना करना पड़ा था. यूजर्स को काजोल की बात सही नहीं लगी थी. ऐसे में उनकी आलोचना हुई थी.
Photo: Instagram/@kajol