26 Aug 2025
Photo: Instagram/@kajol
अजय देवगन और काजोल, बॉलीवुड के सबसे चहीते कपल्स में से एक हैं. दोनों को अक्सर एक दूसरे से चुटकी लेते और मस्ती करते देखा जाता है. दोनों ही अपने तरीके के मजेदार इंसान हैं.
Photo: Instagram/@kajol
ऐसे में एक बार फिर काजोल की एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वो पति अजय देवगन के फिल्म में किसिंग सीन करने को लेकर बात कर रही हैं.
Photo: Instagram/@kajol
ये वीडियो 'द कपिल शर्मा शो' का है. शो में काजोल और अजय देवगन, फिल्म 'शिवाय' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. इस फिल्म में अजय का किसिंग सीन था, जिसपर होस्ट कपिल शर्मा ने चुटकी ली.
Photo: Instagram/@kajol
कपिल ने पूछा था कि क्या अजय ने ये सीन करते हुए काजोल से इजाजत ली थी? इसपर एक्ट्रेस ने कहा था, 'बिल्कुल नहीं बताया था. मेरी परमिशन से पहले माफी मांग ली थी कि कर लिया है अब माफी चाहता हूं.'
Photo: Instagram/@kajol
फिल्म 'शिवाय' का निर्देशन अजय देवगन ने किया था और काजोल इसकी को प्रोड्यूसर थीं. आगे कपिल ने काजोल से पूछा कि 'यू मी और हम' के बाद उन्होंने अजय के साथ कोई फिल्म क्यों नहीं की.
Photo: Instagram/@kajol
इसपर काजोल ने बताया था कि अजय ने शुरुआत में ही मना कर दिया था कि वो एक्ट्रेस को 'शिवाय' में नहीं लेंगे. कपिल ने इसपर अजय से वजह पूछी तो उन्होंने मजाक में कहा- वो किसिंग सीन था इसलिए.
Photo: Instagram/@kajol
तो काजोल ने उन्हें कंधे पर मारते हुए कहा था- तू घर आ. आगे कपिल ने काजोल से ये भी पूछा कि क्या अजय देवगन का किसिंग सीन देखकर उन्हें जलन हुई थीं?
Photo: Instagram/@kajol
इसपर काजोल बोलीं, 'मुझे इसके बारे में पता भी नहीं था. लेकिन जब मैंने उसे देखा...' एक्ट्रेस (मजाक में गुस्सा दिखाते हुए) बोलीं- मैंने दिलवाले फिल्म की अपनी बंदूक निकाल ली थी.
Photo: Instagram/@kajol
काजोल और अजय देवगन की शादी को 26 साल हो चुके हैं. दोनों के दो बच्चे हैं- बेटी निसा और बेटा युग. एक्ट्रेस को पिछली बार फिल्म 'सरजमीन' में देखा गया था. तो वहीं अजय 'सन ऑफ सरदार 2' में नजर आए थे.
Photo: Instagram/@kajol