14 Oct 2025
Photo: Instagram/@diva_flawless.06
'कच्चा बादाम गर्ल' के नाम से मशहूर रियलिटी टीवी स्टार और डांसर अंजलि अरोड़ा को कौन नहीं जानता. अंजलि अपने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए चर्चा में हैं.
Photo: Instagram/@anjimaxuofficially
अपने बोल्ड अंदाज और डांस के लिए जानी जाने वाली अंजलि अरोड़ा को अपनी पहली फिल्म मिल चुकी है. इस फिल्म से उनका लुक भी सामने आ गया है.
Photo: Instagram/@anjimaxuofficially
खबरों की मानें तो अंजलि अरोड़ा 'श्री रामायण कथा' नाम की फिल्म में काम कर रही हैं. इसमें उन्हें माता सीता के रोल में देखा जाएगा. फिल्म से अंजलि का पहला लुक सामने आया है.
Photo: Instagram/@diva_flawless.06
तस्वीर में अंजलि को वनवास के लिए गईं माता सीता के अवतार में देखा जा सकता है. एक और फोटो में उन्हें भगवान राम का रोल निभा रहे एक्टर देव शर्मा संग रोमांटिक पोज देते देखा जा सकता है.
Photo: Instagram/@diva_flawless.06
इसके अलावा पिक्चर का एक टीजर भी सामने आया है. टीजर में भगवान हनुमान एक पहाड़ में बैठे तपस्या कर रहे हैं. प्रभु श्रीराम का नाम सुन वो बाहर आते हैं.
Photo: Instagram/@diva_flawless.06
अपने बोल्ड अंदाज के लिए फेमस अंजलि को मां सीता के रूप में देख यूजर्स खुश नहीं हैं. कई यूजर्स ने वायरल तस्वीरों पर कमेंट कर कहा है- 'क्यों सीता का नाम बदनाम कर रहे हो?'
Photo: Instagram/@anjimaxuofficially
एक यूजर ने लिखा, 'और कोई नहीं मिला सीता के रोल के लिए?' दूसरे ने लिखा, 'कैसे कैसे लोगों को रोल दे देते हैं.' एक और ने लिखा, 'ये क्या बकवास है यार.'
Photo: Instagram/@anjimaxuofficially
बता दें कि डायरेक्टर अभिषेक सिंह की इस फिल्म में देव शर्मा, और अंजलि अरोड़ा के साथ रजनीश दुग्गल, शील वर्मा और निर्भय वाधवा भी नजर आएंगे.
Photo: Instagram/@anjimaxuofficially