31 Jan, 2023
(PC: Instagram)
झाड़ियों के बीच 'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा ने दिखाई अदाएं, नजाकत पर दिल हार बैठे फैंस
लहंगे में अंजलि अरोड़ा की अदाएं
'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा इंटरनेट सेंसेशन बन चुकी हैं. अंजलि की बड़ी फैन फॉलोइंग है.
Pic Credit: urf7i/instagram
अंजलि अरोड़ा ने अब सूखी झाड़ियों के बीच अपना ग्लैमरस फोटोशूट कराया है.
तस्वीरों में अंजलि अरोड़ा लहंगा चोली पहने अपनी अदाओं से जलवे बिखेर रही हैं.
डीप नेक ब्लाउज और लहंगे में अंजलि का देसी लुक बेहद खूबसूरत है.
लहंगे संग अंजलि ने झुमके पहने हैं. बालों में बन बनाया है और न्यूड मेकअप में अंजलि स्टनिंग लग रही हैं.
अंजलि के लुक की सबसे खास बात ये है कि उन्होंने लहंगे संग ग्रीन कलर के स्नीकर्स पेयर किए हैं.
सूखी झाड़ियों के बीच लहंगे में अंजलि का ग्लैमरस फोटोशूट देखने लायक है.
उन्होंने कई किलर पोज दिए हैं. अंजलि की अदाएं और नजाकत पर फैंस दिल हार रहे हैं.
अंजलि की तस्वीरों पर फैंस कमेंट करके तारीफें कर रहे हैं. अंजलि को कोई क्यूट बता रहा है तो कोई गॉर्जियस कह रहा है.
ये भी देखें
संसद की कैंटीन का खाना बेहतर या भोजपुरी फिल्म के सेट का? मनोज तिवारी ने बताया
करोड़पति बिजनेसमैन की दुल्हन बनेगी सिंगर, शादी की रस्में शुरू, दूल्हे संग हुई रोमांटिक
स्टेज पर खड़े थे पवन सिंह, रवि किशन ने बॉडीगार्ड को हटाया, बोले- जब मैं खड़ा हूं...
6 साल छोटी एक्ट्रेस को पहनाई रिंग, TV पर हीरो ने पक्का किया रिश्ता, किसे हुई जलन?