10 February 2023
सोर्स- योगेन शाह
खेतों में 'कच्चा बादाम गर्ल' अंजलि अरोड़ा ने दिखाई अदाएं, नजाकत पर दिल हारे फैंस
अंजलि अरोड़ा ने दिखाईं अदाएं
कच्चा बादाम गर्ल अंजलि अरोड़ा अपने किलर अंदाज से फैंस की धड़कनों को तेज कर देती हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
इंडियन से लेकर वेस्टर्न तक, अंजलि हर लुक में कहर ढाती हैं. अंजलि ने अब एक बार फिर फैंस को क्रेजी कर दिया है.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
अंजलि ने अब खेत में देसी लुक में अपना फोटोशूट कराया है. सूट में उनकी खूबसूरती का जवाब नहीं है.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
अंजलि ने स्काई ब्लू कलर का अनारकली सूट पहना है. सूट संग उन्होंने ग्लोइंग मेकअप किया है.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
हवा में उड़ते अंजलि के बाल और सूट में उनके किलर पोज देखते ही बनते हैं.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
सूट में अंजिल की अदाएं, उनका दिलकश अंदाज और एक्सप्रेशंस पर कोई भी अपना दिल हार सकता है.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
खेत में पोज देते हुए अंजलि अरोड़ा ने जो फोटोज शेयर की हैं, उसके कैप्शन में लिखा है- किसका है ये तुमको इंतजार मैं हूं ना.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
कच्चा बादाम गर्ल अंजलि की तस्वीरों पर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. कोई उन्हें खूबसूरत बता रहा है तो कोई गॉर्जियस कह रहा है.
सोर्स- योगेन शाह
दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ- कियारा
अंजलि अरोड़ा का अनारकली सूट में देसी लुक आपको कैसा लगा?
सोर्स- योगेन शाह
ये भी देखें
'इज्जत दोगे तो इज्जत मिलेगी', पैपराजी का कमेंट सुन गुस्सा हुईं फरहाना, दे डाली वॉर्निंग
सिर पर टोपी-ब्लैक जैकेट, अभिषेक संग नए साल के जश्न में डूबीं ऐश्वर्या राय, कहां हैं आराध्या?
करोड़पति यूट्यूबर की दुल्हन बनेगी एक्ट्रेस, गुपचुप करने जा रही सगाई?
रोम में विजय देवराकोंडा संग रश्मिका का रोमांस, अपने हाथों से खिलाया केक, Video