19 Nov 2025
Photo: Instagram @anjimaxuofficially
सोशल मीडिया सेंसेशन और फैन्स की चहेती 'कच्चा बादाम गर्ल' उर्फ अंजलि अरोड़ा बिजनेसवुमन तो पहले से ही थीं.
Photo: Instagram @anjimaxuofficially
अंजलि ने सबसे पहले दिल्ली में खुद का बिजनेस शुरू किया था. अब बेंगलुरु में भी करने जा रही हैं. इसकी एक झलक अंजलि ने फैन्स को दिखाई है.
Photo: Instagram @anjimaxuofficially
अंजलि ने फैन्स को बताया है कि उन्होंने खुद का सलून बेंगलुरु में भी खोल लिया है. फैन्स से मिले प्यार के कारण वो ये कदम उठा पाई हैं.
Photo: Instagram @anjimaxuofficially
अंजलि ने सलून की भी एक झलक फैन्स को दिखाई है, जिसमें काफी सारे लोग सलून को बनाते दिख रहे हैं. अंदर के इंटीरियर का आइडिया अंजलि उन्हें दे रही हैं.
Photo: Instagram @anjimaxuofficially
अंजलि ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा है- मेरे सपना था कि मैं अपना बिजनेस एक और सिटी में शुरू करूं, वो पूरा हो रहा है.
Photo: Instagram @anjimaxuofficially
मेरा ये सपना एक और सिटी में पहुंच चुका है. सभी का ढेर सारा प्यार पाकर मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं.
Photo: Instagram @anjimaxuofficially
आप लोगों ने जिस तरह मुझे हर एक स्टेप पर विश्वास दिलवाया है और मुझमें भरोसा रखा भी है, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं.
Photo: Instagram @anjimaxuofficially