18 JAN 2025
Photo: Instagram @IKabirbedi
बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने 16 जनवरी को अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस फन वेकेशन की झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई.
Photo: Instagram @IKabirbedi
मानना पड़ेगा कबीर 80 की उम्र में भी बेहद जिंदादिल हैं. वो पत्नी परवीन दुसांझ के साथ समंदर किनारे चिल करते नजर आए.
Photo: Instagram @IKabirbedi
कबीर का बर्थडे बेहद खास इसलिए भी था क्योंकि इस दिन उनकी वेडिंग एनिवर्सरी भी होती है. परवीन संग उनकी शादी को 10 साल पूरे हुए.
Photo: Instagram @IKabirbedi
कबीर और परवीन ने अपने जॉइंट सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- हमने अपनी शादी की 10वीं सालगिरह, साथ बिताए 20 साल और मेरा जन्मदिन एक साथ मनाया.
Photo: Instagram @IKabirbedi
ये हमने एक साथ धूप से भरे खूबसूरत बीच पर मनाया, जहां हरे-भरे पेड़ और लहरों की आवाज थी. ये याद करने, सोचने और खुद को नया करने का वक्त था.
Photo: Instagram @IKabirbedi
साथ में बिताया समय, अकेले का समय- सब कुछ बहुत सुकूनभरा रहा. अब हम वापस आ गए हैं.
Photo: Instagram @IKabirbedi
तस्वीरों में कबीर और परवीन सूरज ढलते वक्त बीच पर हाथ में हाथ डाले नजर आ रहे हैं. दोनों का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आया.
Photo: Instagram @IKabirbedi
एक और फोटो में परवीन सेल्फी लेती दिख रही हैं, जिसमें कबीर कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
Photo: Instagram @IKabirbedi
दोनों अपने इस वेकेशन को भरपूर एंजॉय करते दिखे और उनकी तस्वीरें और वीडियो इस बात की गवाही देते हैं.
Photo: Instagram @IKabirbedi
कबीर बेदी ने 2016 में खुद से 29 साल छोटी परवीन दुसांझ से चौथी शादी की थी. कबीर उस वक्त 70 के थे.
Photo: Instagram @IKabirbedi