80 साल का हुआ मशहूर एक्टर, 29 साल छोटी पत्नी संग समंदर किनारे हुआ रोमांटिक

18 JAN 2025

Photo: Instagram @IKabirbedi

बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने 16 जनवरी को अपना 80वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस फन वेकेशन की झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाई. 

80 साल के हुए कबीर बेदी

Photo: Instagram @IKabirbedi

मानना पड़ेगा कबीर 80 की उम्र में भी बेहद जिंदादिल हैं. वो पत्नी परवीन दुसांझ के साथ समंदर किनारे चिल करते नजर आए. 

Photo: Instagram @IKabirbedi

कबीर का बर्थडे बेहद खास इसलिए भी था क्योंकि इस दिन उनकी वेडिंग एनिवर्सरी भी होती है. परवीन संग उनकी शादी को 10 साल पूरे हुए.

Photo: Instagram @IKabirbedi

कबीर और परवीन ने अपने जॉइंट सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- हमने अपनी शादी की 10वीं सालगिरह, साथ बिताए 20 साल और मेरा जन्मदिन एक साथ मनाया. 

Photo: Instagram @IKabirbedi

ये हमने एक साथ धूप से भरे खूबसूरत बीच पर मनाया, जहां हरे-भरे पेड़ और लहरों की आवाज थी. ये याद करने, सोचने और खुद को नया करने का वक्त था.

Photo: Instagram @IKabirbedi

साथ में बिताया समय, अकेले का समय- सब कुछ बहुत सुकूनभरा रहा. अब हम वापस आ गए हैं. 

Photo: Instagram @IKabirbedi

तस्वीरों में कबीर और परवीन सूरज ढलते वक्त बीच पर हाथ में हाथ डाले नजर आ रहे हैं. दोनों का ये रोमांटिक अंदाज फैंस को खूब पसंद आया.

Photo: Instagram @IKabirbedi

एक और फोटो में परवीन सेल्फी लेती दिख रही हैं, जिसमें कबीर कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.

Photo: Instagram @IKabirbedi

दोनों अपने इस वेकेशन को भरपूर एंजॉय करते दिखे और उनकी तस्वीरें और वीडियो इस बात की गवाही देते हैं.

Photo: Instagram @IKabirbedi

कबीर बेदी ने 2016 में खुद से 29 साल छोटी परवीन दुसांझ से चौथी शादी की थी. कबीर उस वक्त 70 के थे.

Photo: Instagram @IKabirbedi

Read Next