गुड न्यूज! बेटी की मां बनी एक्ट्रेस, नन्ही परी का वेलकम कर खुशी से झूमा पति

24 AUG 2025

Photo: instagram @malvikaraaj

एक्ट्रेस मालविका राज, जिन्हें फिल्म "कभी खुशी कभी गम" में छोटी 'पू' के किरदार से जाना जाता है, बेटी की मां बन गई हैं. 

मालविका की हुई डिलीवरी

Photo: instagram @malvikaraaj

शादी के दो साल बाद उन्होंने इस खुशी भरी खबर को अपने फैंस के साथ साझा किया है. उनके घर किलकारी गूंजी है. 

Photo: instagram @malvikaraaj

एक पोस्ट शेयर कर मालविका ने बताया कि 23 अगस्त को उन्होंने एक नन्ही परी को जन्म दिया. इस गुड न्यूज से परिवार में खुशी की लहर है. 

Photo: instagram @malvikaraaj

मालविका ने कैप्शन में लिखा- हमारे दिल से निकलकर अब हमारी बांहों में है. हमारी बेटी अब यहां है. 

Photo: instagram @malvikaraaj

मालविका और उनके पति प्रणव बग्गा अपनी नई जिंदगी में बेबी के आने की खुशी का खासा आनंद ले रहे हैं. 

Photo: instagram @malvikaraaj

मालविका ने हाल ही में अपना मैटरनिटी फोटोशूट भी करवाया था, जिसमें वे पति के साथ बेहद रोमांटिक और खुश नजर आईं. 

Photo: instagram @malvikaraaj

इस खुशी के मौके पर कई सेलेब्स और फैंस ने उन्हें बधाई दे रहे हैं. साथ ही बेबी और मालविका के स्वस्थ रहने की दुआ मांग रहे हैं. 

Photo: instagram @malvikaraaj