शादी के 2 साल बाद मां बनेगी एक्ट्रेस, गोदभराई में पति ने किया Kiss, फोटो वायरल

17 जून 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में छोटी पू का रोल निभाने वाली मालविका राज जल्द मां बनने वाली हैं. हाल ही में उनकी गोदभराई हुई.

मालविका राज की हुई गोदभराई

पिछले महीने मालविका ने सोशल मीडिया पर अपनी और पति प्रणव बग्गा की फोटोज शेयर कर प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. अब उनकी गोद भराई की रस्म हुई, जिसमें एक्ट्रेस ने बेबी बंप फ्लॉन्ट किया.

मालविका राज ने अपना नया फोटोशूट शेयर किया है. इसमें उन्हें गोदभराई के पलों को एन्जॉय करते देखा जा सकता है. एक्ट्रेस का प्रेग्नेंसी ग्लो देखने लायक है.

तस्वीरों में मालविका अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करने के साथ-साथ पति संग रोमांटिक होती भी नजर आ रही हैं. पति प्रणव बहुत प्यार से मालविका के माथे को चूम रहे हैं.

फ्लोरल ग्रीन लहंगे में मालविका राज काफी प्यारी लग रही थीं. इसके साथ उन्होंने मैचिंग नेकलेस और झुमके पहने थे. एक्ट्रेस का लुक काफी सुंदर था.

मालविका राज ने प्रणव बग्गा से 2023 में शादी की थी. अब शादी के दो साल बाद दोनों पेरेंट्स बनने वाले हैं. दोनों अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिए बेकरार हैं.

मालविका राज के करियर की बात करें तो उन्हें 2001 में आई शाहरुख खान की फिल्म K3G में छोटी पूजा उर्फ पू के रोल में देखा गया था. इसके अलावा उन्होंने 'कैप्टन नवाब' और 'शिकार' में भी काम किया था.