27 OCT 2025
Photo: Instagram @jyotipsingh999
भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार की मैरिड लाइफ में उथल-पुथल चल रही है. उनका दूसरी पत्नी ज्योति संग तलाक का केस कोर्ट में है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
पवन सिंह पब्लिक में जहां पहली पत्नी नीलम को याद कर रोते दिखे हैं. लेकिन ज्योति का ना ही इंटरव्यूज में जिक्र करते हैं और ना ही किसी पब्लिक प्लेटफॉर्म पर.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
इस बात से ज्योति काफी निराश हैं. लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में ज्योति ने मीडिया से पूछा क्यों वो एक्टर से उन्हें लेकर सवाल नहीं पूछते? हर बार वो ही कठघरे में खड़ी होती हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति ने कहा- मैंने देखा है जब पवन सिंह से सवाल होता है तो मीडिया वाले ज्योति सिंह का जिक्र नहीं करते हैं. नीलम जी का जिक्र करते हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
इस बात का बुरा मुझे भी लगता है. मैं जीवित हूं. समाज उनसे मेरे बारे में सवाल क्यों नहीं करता है? या फिर वो मेरे बारे में जवाब क्यों नहीं देते हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति ने पूछा- हमेशा पवन सिंह पहली पत्नी नीलम का ही जिक्र क्यों करते हैं? अगर नीलम जी से इतना ही प्यार था तो वो 3 महीने में मर क्यों गईं?
Photo: Instagram @jyotipsingh999
मालूम हो, पवन सिंह ने शो राइज एंड फॉल में पहली पत्नी नीलम को देवी बताया था. नीलम ने शादी के करीबन 3 महीने बाद सुसाइड कर लिया था.
Photo: Instagram @singhpawan999
वो पावर स्टार के बड़े भाई की साली थीं. दोनों की 1 दिसंबर 2014 को अरेंज मैरिज हुई थी. 8 मार्च 2015 को नीलम ने पंखे से लटक कर अपनी जान दी थी.
Photo: Instagram @singhpawan999
नीलम की बहन के मुताबिक, पति के शोबिज में बिजी रहने और उन्हें वक्त ना देने की वजह से वो परेशान रहती थीं. अकेलेपन से तंग आकर उन्होंने जान दी थी.
Photo: Instagram @singhpawan999