27 OCT 2025
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति सिंह और पवन सिंह की शादी नहीं चली. अटकलें उड़ीं कि ज्योति एक्टर को धोखा दे रही थीं. उनकी किसी शख्स संग फोटो वायरल की गई थी.
Photo: Instagram @singhpawan999
लेकिन वो शख्स क्या सच में ज्योति का बॉयफ्रेंड है, क्या उन्होंने एक्टर को धोखा दिया? लल्लनटॉप संग बातचीत में ज्योति ने इसका खुलासा किया.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति ने बताया कि सोशल मीडिया पर पीआर टीम खेल खेलती है. कमेंट्स में जानबूझकर किसी की इमेज को खराब किया जाता है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
वो कहती हैं- सोशल मीडिया पर एक वीडियो है जिसमें मेरा खुद का भाई है. उनका नाम दुर्गेश है. उनके साथ आज भी मेरी फोटो इंस्टाग्राम पर पड़ी हुई है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
उस फोटो को निकालकर लोग वायरल कर रहे हैं. कहते हैं ये ज्योति सिंह का बॉयफ्रेंड है. इसकी वजह से ज्योति ने पवन सिंह को धोखा दिया.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
मेरे लिए इस तरह की चीजें कराई जा रही हैं. कमेंट्स देखकर समझ आ जाएगा कि पीआर टीम के जरिए ये सब कराया जा रहा है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति ने कहा कि वो खुद को अच्छे से साबित कर सकती हैं. क्योंकि वो सच्ची हैं इसलिए सभी सवालों से जवाब दे पाती हैं. किसी बात से घबराती नहीं हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
उन्होंने कहा कि लोग खुद उनसे पवन सिंह को लेकर सवाल करते हैं. फिर बोलते हैं कि वो पावर स्टार का नाम पब्लिसिटी के लिए इस्तेमाल कर रही हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
वो कहती हैं- अगर मैं पवन सिंह का नाम लूं तो दिक्कत है. नाम नहीं लूं तब भी बातें होती हैं. करवाचौथ का व्रत किया तो बोलते हैं दिखावा है. नहीं करती तो बोलते अब तक किया, अब व्रत क्यों छोड़ा.
Photo: Instagram @jyotipsingh999