माता के द्वार पर पवन सिंह की पत्नी ज्योति, चढ़ाई चुनर, मांगी जीत की दुआ

14 Nov 2025

PHOTO: Screengrab

बिहार इलेक्शन के नतीजों को लेकर लोगों के दिलों धक-धक हो रही है. चुनावी मैदान में उतरने वाले उम्मीदवार जीत की कामना कर रहे हैं.

 ज्योति सिंह ने मांगी जीत की दुआ 

PHOTO: Instagram @khesari_yadav

बिहार विधानसभा चुनाव ज्योति सिंह काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं. उन्होंने चुनाव जीतने के लिए काफी मेहनत की है. 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

चुनाव नतीजे आने से पहले ज्योति सिंह मां के मंदिर पूजा-अर्चना करने पहुंचीं.

PHOTO: Screengrab

उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो माता रानी के मंदिर में जमीन पर बैठी दिख रही हैं.

PHOTO: Screengrab

ज्योति सिंह मां की भक्ति में डूबी नजर आईं. उन्होंने पंडित जी से मां को चुनर चढ़वाई.

PHOTO: Screengrab 

ज्योति सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अग्निना दह्यमानस्तु शत्रुमध्ये गतो रणे। विषमे दुर्गमे चैव भयार्ताः शरणं गताः

PHOTO: Screengrab 

बिहार विधानसभा चुनाव में कई लोग ज्योति सिंह को सपोर्ट करते दिखे, तो कई लोग उनके खिलाफ हैं. देखना होगा कि उनकी किस्मत में हार है या जीत. 

Video: Instagram @jyotipsingh999