30 OCT 2025
Photo: Instagram @jyotipsingh999
पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति की शादी में अनबन की बात किसी से छिपी नहीं है. ज्योति इस रिश्ते को मौका देना चाहती हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
लेकिन पवन सिंह की तरफ से इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का इरादा नहीं दिखता. दोनों का कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
पवन सिंह के वकील ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि ज्योति ने एलिमनी में 30 करोड़ मांगे हैं. हालांकि ज्योति ने इससे इनकार किया.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
न्यूज 18 संग बातचीत में ज्योति ने कहा- जब भी तलाक का केस फाइल होता है, तो एक प्रोसेस है उसमें कि आप पत्नी के भरण पोषण के लिए मेंटेनेंस देंगे.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
क्योंकि एक महिला के जीवन का सवाल है. मैंने एक लिमिटेड अमाउंट भरा था. ज्योति ने बताया कि उन्होंने 30 करोड़ नहीं मांगे हैं. ये बातें झूठ हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
वो कहती हैं- मैंने पवन सिंह के वकील को फोन कर इसके बारे में पूछा. तो वो बीचबचाव कर निकल गए. कहने लगे कोर्ट में मैटर है, बाद में बात करेंगे.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति का कहना है उन्हें बदनाम करने की साजिश हुई है. वो कहती हैं- 30 करोड़ एलिमनी मांगने की बात मेरी इमेज को खराब करने के लिए की गई.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति ने चैलेंज करते हुए कहा- कहीं भी अगर ये चीज साबित होती है कि मैंने 30 करोड़ मांगे, तो मुझे किसी भी नाम से बुला सकते हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999