पवन सिंह से एलिमनी में मांगी मोटी रकम, खराब हुई इमेज? ज्योति बोलीं- 30 करोड़...

30 OCT 2025

Photo: Instagram @jyotipsingh999

पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति की शादी में अनबन की बात किसी से छिपी नहीं है. ज्योति इस रिश्ते को मौका देना चाहती हैं.

एलिमनी पर बोलीं ज्योति

Photo: Instagram @jyotipsingh999

लेकिन पवन सिंह की तरफ से इस रिश्ते को आगे बढ़ाने का इरादा नहीं दिखता. दोनों का कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

पवन सिंह के वकील ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि ज्योति ने एलिमनी में 30 करोड़ मांगे हैं. हालांकि ज्योति ने इससे इनकार किया.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

न्यूज 18 संग बातचीत में ज्योति ने कहा- जब भी तलाक का केस फाइल होता है, तो एक प्रोसेस है उसमें कि आप पत्नी के भरण पोषण के लिए मेंटेनेंस देंगे.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

क्योंकि एक महिला के जीवन का सवाल है. मैंने एक लिमिटेड अमाउंट भरा था. ज्योति ने बताया कि उन्होंने 30 करोड़ नहीं मांगे हैं. ये बातें झूठ हैं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

वो कहती हैं- मैंने पवन सिंह के वकील को फोन कर इसके बारे में पूछा. तो वो बीचबचाव कर निकल गए. कहने लगे कोर्ट में मैटर है, बाद में बात करेंगे.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति का कहना है उन्हें बदनाम करने की साजिश हुई है. वो कहती हैं- 30 करोड़ एलिमनी मांगने की बात मेरी इमेज को खराब करने के लिए की गई.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति ने चैलेंज करते हुए कहा- कहीं भी अगर ये चीज साबित होती है कि मैंने 30 करोड़ मांगे, तो मुझे किसी भी नाम से बुला सकते हैं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999