सुसराल में सताई गईं ज्योति सिंह! पवन सिंह की मां पर कसा तंज, बोलीं- बहू को...

22 Jan 2026

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

हाल ही में पवन सिंह मां के साथ भोजपुरी एक्टर गुंजन सिंह की बर्थडे पार्टी में शामिल हुए. गुंजन की बर्थडे पार्टी में पावर स्टार की मां इमोशनल हो गईं.

ज्योति ने कसा तंज?

PHOTO: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह की मां ने मंच पर कहा कि हम चाहते हैं कि मेरा बेटा पवन जल्दी सुखी हो जाए, उसे छुटकारा मिल जाए. पवन सिंह की मां की बात सुनकर यूजर्स कह रहे हैं कि उन्होंने ये ज्योति सिंह के लिए कहा है. 

PHOTO: Instagram @singhpawan999

पवन सिंह की मां का वीडियो वायरल होने के बाद ज्योति लगातार इमोशनल पोस्ट शेयर कर रही हैं. अब उन्होंने ऐसी पोस्ट शेयर की है, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वो ससुराल में खुश नहीं थीं. 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की. पोस्ट में लिखा कि व्यवहार रहा परायों सा. लेकिन अधिकार अपनों सा चाहिए.

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

पोस्ट में आगे लिखा था कि जिन्हें बहू में बेटी ना दिखी. उन्हें मां-बाप का सम्मान चाहिए.

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति सिंह की इंस्टाग्राम पोस्ट देखकर फैन्स कयास लगाने लगे कि उन्होंने पवन सिंह की मां को जवाब दिया है. उन्हें ससुराल में वो प्यार नहीं मिला, जो एक बहू के तौर पर मिलनी चाहिए.  

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

देखते हैं कि सास-बहू में छिड़ी शब्दों की वार कहां जाकर थमती है. ज्योति सिंह ने अपने बर्थडे पर कहा था कि वो पवन सिंह के साथ रहना चाहती हैं, लेकिन पावर स्टार ऐसा नहीं चाहते. 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

Read Next