'मुझे पवन सिंह संग अकेला छोड़ दो', शादी बचाना चाहती हैं ज्योति, मांगे 15 दिन, हुईं ट्रोल

24 Oct 2025

Photo: Instagram @jyotipsingh999

बिहार चुनाव को लेकर गरमागरमी चल रही है. भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति काराकाट से चुनावी मैदान में खड़ी हैं.

ज्योति ने मांगा वक्त

Photo: Instagram @jyotipsingh999

उन्होंने वहां की जनता से अपने लिए सपोर्ट मांगा है. इस दौरान पवन सिंह संग उनकी पर्सनल लाइफ पर भी विवाद चल रहा है.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति ने बिहार आज तक संग बातचीत में अपना दर्द बताया है. उन्होंने कहा कि वो पवन सिंह के साथ अकेले कुछ दिन रहना चाहती हैं. ताकि अपनी शादी बचा सकें.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति ने कहा- 15 दिन दीजिए मुझे मेरे पति के साथ. अकेले लेकिन. मुझे और मेरे पति को अकेला छोड़ दीजिए.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

''इन 15 दिनों में मैं उनके दिल में जगह बनाकर दिखाऊंगी. लेकिन उनका परिवार नहीं चाहता हम साथ में रहे.''

Photo: Instagram @jyotipsingh999

इंटरनेट पर ज्योति का ये बयान वायरल हो रहा है. कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. उनका कहना है 7 साल की शादी में कुछ नहीं हुआ तो 15 दिन में क्या होगा.

Photo: Instagram @bihartakofficial

किसी ने लिखा- 15 दिन में ऐसा बवाल कर दो कि पवन सिंह जेल पहुंच जाएं. दूसरे ने लिखा- अगर इन 15 दिन में पवन भैया को कुछ हो गया तो?

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति के मुताबिक, पवन सिंह अच्छे इंसान हैं. वो जो सुनते हैं वही सच मानते हैं. परिवार और दोस्त उनके कान भरते हैं. कोई नहीं चाहता मेरा और उनका रिश्ता चले.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति का मानना है वो पवन सिंह से पवन सिंह के लिए ही लड़ रही हैं. ज्योति चाहती हैं पवन सिंह और वो एक हो जाएं. उनकी पति से बात हो जाए.

Photo: Instagram @jyotipsingh999