कौन है ज्योति सिंह का सीक्रेट बॉयफ्रेंड? अफेयर के आरोपों पर भड़कीं, कहा- शर्म नहीं...

6 NOV 2025

Photo: Instagram @jyotipsingh999

बिहार इलेक्शन को लेकर माहौल गरम है. पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति भी काराकाट से चुनाव लड़ रही हैं.

ज्योति का छलका दर्द

Photo: Instagram @jyotipsingh999

वो निर्दलीय चुनावी मैदान में उतरी हैं. इन दिनों वो जमकर कैंपेन कर रही हैं. काराकाट की जनता से मिलकर वोट अपील कर रही हैं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति को कैंपेन के दौरान निजी जिंदगी को लेकर भावुक होते देखा जा रहा है. इंटरव्यू में भी वो पवन सिंह संग रिश्तों पर बोल रही हैं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

एक इंटरव्यू में ज्योति ने बताया कैसे उन्हें बदनाम किया जा रहा है. उनके भाई को उनका बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है. उसे शादी टूटने का जिम्मेदार कहा गया.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

वो कहती हैं- लोग कहते हैं मेरा बॉयफ्रेंड है. आज भी वो फोटो मेरी इंस्टा पर लगी हुई है. मेरे ही भाई के साथ मेरी फोटो वायरल की जा रही है.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

मेरे भाई को मेरा बॉयफ्रेंड बताया जा रहा है. ऐसे लोगों को शर्म नहीं आती है. ये लोग ऐसे हैं. समाज में लोगों को ऐसे डायवर्ट कर रहे हैं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति ने कहा कि लोग उन्हें नीचा दिखाने के लिए ऐसी हरकत कर रहे हैं कि रिश्तों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. वो ऐसी बातों की निंदा करती हैं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति ने कहा अगर पति पवन सिंह संग उन्हें अकेले में 20 दिन मिल जाएंगे तो वो इस रिश्ते को बचा लेंगी. एक्टर के करीबी उनके कान भरते हैं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999