10 Jan 2026
PHOTO: Instagram @singhpawan999
5 जनवरी को पवन सिंह ने अपना 40वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. 6 जनवरी को ज्योति सिंह ने धूमधाम से अपना बर्थडे मनाया.
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999
जन्मदिन के मौके पर ज्योति सिंह और उनकी बहन जूही सिंह ने मीडिया से बातचीत की.
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999
जूही से पूछा गया कि आप पवन सिंह से क्या कहना चाहेंगी, तो उन्होंने कहा कि जीजा जी हमेशा आगे बढ़ते रहें, ऐसे ही तरक्की करते रहें.
PHOTO: Screengrab
इसके बाद वो कहती हैं कि जीजा ही आप हमेशा यूंही खुश रहें. ज्योति को अपना लें.
PHOTO: Instagram @jyotipsingh999
इससे पहले ज्योति सिंह भी पवन सिंह के पास लौटने की ख्वाहिश जता चुकी हैं.
PHOTO: Instagram @singhpawan999
ज्योति सिंह चाहती हैं कि उनका टूटता रिश्ता ठीक हो जाए. लेकिन पवन सिंह रिश्ता नहीं सुधारना चाहते हैं.
PHOTO: Instagram @singhpawan999
ये भीच चर्चा है कि पवन सिंह ने तीसरी शादी कर ली है. पर उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर अब तक कुछ नहीं कहा है.
PHOTO: Screengrab