एलिमनी में मांगे 30Cr-चल रहा अफेयर? ज्योति सिंह ने आरोपों पर तोड़ी चुप्पी

6  NOV 2024

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रही हैं. उनकी किस्मत में जीत होगी या हार, इसका फैसला जनता करेगी.

आरोपों पर बोलीं ज्योति सिंह 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

चुनाव प्रचार के दौरान ज्योति सिंह घर-घर वोट की अपील करती दिखीं. उन्होंने मीडिया के सामने अपनी शादीशुदा जिंदगी के बहुत सारे राज खोले.

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

इस बीच सोशल मीडिया पर उनके बारे में भी बहुत कुछ कहा गया. ज्योति पर आरोप लगा कि उन्होंने एलिमनी में पवन सिंह से 30 करोड़ रुपये मांगे हैं. उनका एक्सट्रा मैरिटल अफेयर चल रहा है.

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

इलेक्शन रिजल्ट आने से पहले ज्योति सिंह ने सभी आरोपों पर अपनी सफाई दी है. उन्होंने इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि सब अफवाह है.

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति कहती हैं कि 30 करोड़ एलिमनी वाली बात झूठ है, अफवाह है. सिर्फ एलिमनी की ही बात नहीं है. मेरे बारे में बहुत सारी अफवाहें उड़ाई जा रही हैं. 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

मेरे अपने खुद के भाई के साथ फोटो वायरल की गई और कहा गया कि वो मेरा बॉयफ्रेंड है. मार्केट में बहुत सारी चीजें लाई गईं, जिससे कंट्रोवर्सी हुई.

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति ने कहा कि मेरे बारे में इतनी चीजें बोलीं जा रही हैं, लेकिन मैं इन सारी चीजों पर ध्यान नहीं देती हूं. 

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999