'7 साल से इंतजार कर रही', पवन सिंह ने छोड़ा, दर्द में ज्योति, कहा- स्टार की पत्नी हूं लेकिन...

30 OCT 2025

Photo: Screengrab

भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति बिहार की काराकाट सीट से चुनाव लड़ रही हैं. वो इन दिनों इलेक्शन कैंपेन में बिजी हैं.

इमोशनल हुईं ज्योति सिंह

Photo: Instagram @jyotipsingh999

इंटरव्यू के दौरान उनसे हर कोई पवन सिंह, शादी, तलाक पर सवाल कर रहा है. टूटी शादी को लेकर ज्योति का भी दर्द छलका है.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति ने एक चैनल संग बातचीत में कहा- उस इंसान (पवन सिंह) का इंतजार करते-करते मुझे 7 साल हो गए हैं. उनका आना या नहीं आना, मुझे नहीं पता है.

Photo: Instagram @jyotipsingh999

 ''एक औरत की पहचान उसके पति से होती है. पूछिए उस इंसान से जिसका पति उसके साथ नहीं है. उसे कैसे कैसे दिन देखने पड़ते हैं. कैसे-कैसे इंसानों को फेस करना पड़ता है.''

Photo: Instagram @jyotipsingh999

''शिकायत करने वाले पीठ पीछे बहुत लोग होते हैं. मैं इतने बड़े स्टार की पत्नी हूं, जब मुझे इस तरह की चीजें फेस करनी पड़ती हैं तो बुरा लगता ही है. मैं पत्थर की तो नहीं हूं.''

Photo: Instagram @jyotipsingh999

''बहुत सारी महिलाओं का मुझे सपोर्ट मिल रहा है. मैं अपने घर पर नहीं रह पाती हूं. परिवार के साथ भी नहीं रह सकती हूं. लोग तरह तरह की बातें करते हैं. ससुराल के नाम पर कुछ है नहीं मेरा.''

Photo: Instagram @jyotipsingh999

ज्योति ने बताया कि उन्हें अपनी सासू मां से बेहद लगाव रहा है. जब वो उनके साथ रहीं तो उन्हें सास से बहुत प्यार मिला था. आज भी वो सास की बातें करती हैं.

Photo: Instagram @jyotipsingh999