4 NOV 2025
Photo: Instagram @jyotipsingh999
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह बिहार के चुनावी मैदान में उतर चुकी हैं. वो काराकाट सीट से निर्दलीय लड़ रही हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
चुनावी प्रचार के दौरान ज्योति सिंह का टूटी शादी को लेकर दर्द छलक रहा है. वो पति पवन सिंह संग बिखरे रिश्तों पर बात कर रही हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
एक इंटरव्यू में ज्योति ने बताया कैसे पति के छोड़ने और ससुराल छूटने के बाद वो दर्द में थीं. तब उन्हें जनता और परिवार का साथ मिला.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति ने बताया कि उनके एक भैया हैं जो औरंगाबाद में रहते हैं. वो हर मुश्किल वक्त में ज्योति के साथ खड़े रहे हैं. उनका बुरे वक्त में साथ दिया है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति ने रोते हुए कहा- मैंने गुड्डू भैया को बताया कि मैं अपने घर भी नहीं जा सकती, अपने परिवार के साथ भी नहीं रह सकती हूं. ससुराल के नाम पर मेरा कुछ नहीं है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
मैंने उनसे पूछा मैं क्या करूं उन्होंने मुझे समझाया और बोला- तुम आओ मेरे घर, मैं अपनी आधी प्रॉपर्टी तुम्हारे नाम कर दूंगा.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
उन्होंने कहा जो तुम्हारा मन करे वो करो. उन्होंने मेरी हिम्मत बढ़ाई बहुत ज्यादा. आज भी वो मुझे फोन करते हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति से इंटरव्यूज में 30 करोड़ एलिमनी मांगने पर भी सवाल होते हैं. पवन सिंह के वकील की इन बातों को ज्योति ने सरासर झूठ बताया है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999