6 NOV 2025
Photo: Instagram @jyotipsingh999
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति बिहार इलेक्शन और अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति ने जोर शो से कैंपेन किया. काराकाट की जनता से मिली. इस दौरान वो कई दफा इमोशनल भी हुईं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
उनका एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो किसी महिला के नवजात बच्चे को अपनी गोद में पकड़े हुए हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
बेबी को गोद में लेकर ज्योति इमोशनल दिखीं. उनकी आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे. वो रोते ही जा रही थीं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति पहले बच्चे को निहारती फिर रोने लगतीं. उनकी गोद में बच्चा सोया हुआ था. लेकिन ज्योति चुपचाप उसे निहारते हुए रो रही थीं.
Photo: Social Media
ज्योति के आसपास खड़ीं काराकाट की महिलाएं ये पल देखकर इमोशनल होने लगीं. एक महिला वीडियो में ज्योति के आंसू पोछती हुई दिखी.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति को यूं रोता हुआ देख फैंस भी भावुक हो उठे हैं. पावर स्टार की पत्नी का बच्चा न होने को लेकर दर्द साफ दिखता है.
Photo: Social Media
एक इंटरव्यू में ज्योति ने कहा था कि उनकी शादी को 7 साल हो गए, लेकिन अभी भी उनकी गोद सूनी है. उनके कोई बच्चा नहीं है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पति पवन सिंह पर उनका अबॉर्शन कराने का आरोप लगाया था. दोनों के तलाक का केस कोर्ट में है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999