28 OCT 2025
Photo: Screengrab
पवन सिंह की पत्नी ज्योति की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में है. इस बीच वो बिहार की काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रही हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
इलेक्शन कैंपेन के दौरान उन्हें कई बार इमोशनल होते हुए देखा गया है. गांव की जनता के बीच जाकर वो रोती नजर आई हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
ज्योति ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो फूट-फूटकर रो रही हैं. उनके साथ एक लेडी खड़ी है, उनकी आंखों में भी आंसू हैं. वो पवन सिंह के खिलाफ बोल रही हैं.
Photo: Screengrab
लेडी ने ज्योति से कहा- बार बार जिंदगी नहीं मिलेगी. दूसरी एक वीडियो में ज्योति कहती हैं वो काराकाट की भाभी हैं. कुछ महिलाएं उनके गले लगकर रोती हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
कैप्शन में ज्योति ने लिखा- आप सब के सुख दुख में मुझे ढाल बन कर खड़े रहना है. हमे सत्ता नहीं सेवा करनी है. सेवा समर्पण कराकाट.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
एक वीडियो में बुजुर्ग महिला से मिलकर ज्योति के आंसू रुक नहीं रहे हैं. दोनों मिलकर रो रही हैं. ज्योति जाते वक्त बुजुर्ग महिला के पैर छूती हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
इंटरनेट पर ज्योति की ऐसी कई वीडियो वायरल हैं जिनमें वो जमकर रोती दिख रही हैं. कुछ ज्योति को सपोर्ट कर रहे हैं. तो कुछ उनके रोने को नाटक बता रहे हैं.
Photo: Instagram @jyotipsingh999
पवन सिंह के फैंस का कहना है ज्योति पावर स्टार के नाम का इस्तेमाल कर वोट बटोरने की कोशिश में हैं. उनका इमोशनल होना फेक है.
Photo: Instagram @jyotipsingh999