बिना कपड़ों के जंगल में घूम रहा करोड़पति सिंगर, हुआ ट्रोल, यूजर्स बोले- अमीरों के चोंचले

11 Sept 2025

Photo: Instagram/@lilbieber

अमेरिकन पॉप स्टार जस्टिन बीबर बचपन से भी फेम के मजे ले रहे हैं. 15 साल की उम्र में म्यूजिक इंडस्ट्री में कदम रखने वाले जस्टिन आज 31 साल के हो गए हैं. 

जस्टिन का वीडियो वायरल

Photo: Instagram/@lilbieber

हालांकि अब उन्हें अपने गानों से ज्यादा अपनी अजीब हरकतों के लिए जाना जाता है. एक वक्त पर फैंस के आइकॉन रहे जस्टिन आज ट्रोल हो रहे हैं. वजह है उनकी तस्वीरें.

Photo: Instagram/@lilbieber

जस्टिन बीबर ने इंस्टाग्राम पर नई फोटोज शेयर की है, जिनमें उन्हें जंगल में होवरबोर्ड चलाते देखा जा सकता है. तस्वीर में उन्होंने केल्विन क्लेन ब्रीफ्स के अलावा कुछ नहीं पहना हुआ.

Photo: Instagram/@lilbieber

उन्होंने अपनी एक वीडियो भी शेयर की है, जिसमें जस्टिन बिना शर्ट के नंगे पैर पहाड़ी एरिया में होवरबोर्ड राइड कर रहे हैं. उन्होंने सिर्फ अंडरवियर पहना है.

Photo: Instagram/@lilbieber

ऐसे में सिंगर का मजाक सोशल मीडिया पर बन रहा है. कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने उन्हें ट्रोल कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'नर्स वो फिर से भाग गया.' दूसरे ने लिखा, 'हेली हमारे पति से फोन छीन लो.'

Photo: Instagram/@lilbieber

तीसरे ने लिखा, 'इन्हें देखकर ब्रिटनी स्पीयर्स की याद आ रही है. 2007 में उनका भी यही हाल था.' एक और ने कमेंट किया, 'भाई ने अपनी सोच को जीतने दिया.' एक अन्य ने लिखा, 'ये अमीर लोग और उनके चोंचले.'

Photo: Instagram/@lilbieber

सिंगर जस्टिन बीबर जल्द अपनी नई फिल्म Swag II रिलीज कर रहे हैं. इसमें 44 गाने होंगे. एल्बम के कई गाने उनकी पत्नी हेली बीबर को समर्पित हैं.

Photo: Instagram/@lilbieber