(Source: Instagram)
7 Feb, 2023
नोरा फतेही ने यॉट पर किया बेली डांस, किलर मूव्स से घायल किए दिल
नोरा ने डांस से किया धमाल
6 फरवरी को नोरा फतेही ने दुबई में दोस्तों संग धूमधाम से अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट किया.
Pic Credit: urf7i/instagram
नोरा ने सोशल मीडिया पर बर्थडे सेलिब्रेशन के कुछ वीडियोज भी शेयर किए हैं, जिसमें उन्हें अपने फ्रेंड्स के साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.
बर्थडे के मौके पर नोरा फतेही ने यॉट पर बेली डांस भी किया.
डांस वीडियो शेयर करते हुए नोरा फतेही लिखती हैं, मैं अटेंशन देने की कोशिश कर रही थी, पर अटेंशन मेरी तरफ होगी.
बर्थडे पर नोर फ्लोरल को-ऑर्ड में नजर आईं, जिसमें वो बेहद स्टाइलिश दिखीं.
स्टाइलिश ड्रेस और किलर डांस मूव्स से सच में नोरा ने सबका ध्यान खींचा.
नोरा फतेही का डांस देखने के बाद फैंस उन पर दिल हारते दिख रहे हैं.
किसी ने नोरा फतेही को फायर बताया. वहीं किसी ने उन्हें सिजलिंग कहा.
वैसे एक बात तो है कि जगह कोई भी नोरा फतेही डांस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.
ये भी देखें
दूसरी शादी के बाद पिता बनने वाला है प्रोड्यूसर, पत्नी संग शेयर की रोमांटिक फोटोज
पूल में रोमांटिक हुए निक-प्रियंका, पति की बांहों में दिखीं देसी गर्ल, देखती रही बेटी मालती
'ये खड़ा है हिंदुस्तान...' , बॉर्डर 2 के इवेंट में सनी की ललकार, हीरोइन संग झूमे वरुण
गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया संग ब्रेकअप के बाद दर्द में वीर? लिखा क्रिप्टिक पोस्ट- बुरा वक्त...