16 फरवरी 2023
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ड्रेस में सींग लगाकर रैम्प पर उतरी मॉडल, देखकर बोले यूजर्स- अब इसे क्या कहें?
हॉलीवुड एक्ट्रेस जूलिया फॉक्स अपने नए आउट्फिट के चलते चर्चा में आ गई हैं. उन्हें एक फैशन शो में 'सींग' वाली ड्रेस पहने देखा गया.
सींग वाली ड्रेस में एक्ट्रेस
जूलिया डिजाइनर Luis De Javier के न्यूयॉर्क फैशन वीक के रैम्प
पर उतरी थीं. उन्होंने एंकल लेंथ फॉर्म फिटिंग डेनिम कॉर्सेट ड्रेस पहनी थी.
इस आउट्फिट में होश उड़ाने वाली चीज थी, इसमें बने हुए 'सींग'. जूलिया के ब्रा कप में से सींग बाहर निकलते दिख रहे हैं.
इस आउट्फिट के साथ जूलिया फॉक्स ने मैचिंग बूट्स पहने. अपने लुक को उन्होंने ब्लैक लेदर ग्लव्स से पूरा किया था.
जूलिया के आउट्फिट के साथ-साथ उनका मेकअप भी देखने लायक था. ड्यूई लुक के साथ उन्होंने मैट लिप्स्टिक और शिमरी आईशैडो लगाया था.
जूलिया फॉक्स के इस लुक को फैशन के दीवाने काफी पसंद कर रहे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर उनका मजाक उड़ रहा है.
जूलिया को देखकर यूजर्स का कहना है कि उनके इस आउट्फिट का कोई सेंस नहीं है. कुछ का कहना है कि वो राक्षसों की याद दिला रही हैं.
एक्ट्रेस जूलिया फॉक्स कई बार अपने अजीब लुक्स की वजह से चर्चा में आई हैं.
कभी आग लगाकर ड्रेस पहने तो काभी पत्ते चिपकाए उन्हें अक्सर अजीबओगरीब लुक्स में देखा जाता है.
ये भी देखें
3 बार बनीं गुरमीत की दुल्हन, फिर भी खुश नहीं देबीना, बच्चों के सामने करेंगी चौथी शादी?
ऋतिक रोशन के दो अंगूठों ने तोड़ा गर्लफ्रेंड का हार्ट, बोले- मुझे मलाल है...
मशहूर हसीना पर शादी का प्रेशर, रिश्तेदारों ने दिए ताने-मां का दुख दिल, बोली- मुझे शर्म...
'धुरंधर' ने बनाए रिकॉर्ड, दीपिका ने बनाया मोदक, न्यूयॉर्क में रणवीर संग मनाया जश्न