8 February 2023
सोर्स- इंस्टाग्राम, योगेन शाह
कियारा की शादी में जूही ने पहना शरारा, फैंस बोले- घूंघट की आड़ में दिलबर का...
खूबसूरत है जूही का शरारा सूट
कियारा- सिद्धार्थ की शादी में एक्ट्रेस जूही चावला भी शामिल हुई थीं.
सोर्स- इंस्टाग्राम, योगेन शाह
एक्ट्रेस, पति जय मेहता संग शादी के सेलिब्रेशन में जैसलमेर पहुंची थीं.
सोर्स- इंस्टाग्राम, योगेन शाह
कहा जा रहा है कि जूही, कियारा आडवाणी की फैमिली फ्रेंड हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम, योगेन शाह
अब जब शादी हो चुकी है और रिसेप्शन के लिए सिड और कियारा दिल्ली रवाना हो चुके हैं तो जूही ने कुछ इनसाइड फोटोज शेयर की हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम, योगेन शाह
इन फोटोज में जूही ने कियारा-सिड की शादी का आउटफिट दिखाया है.
सोर्स- इंस्टाग्राम, योगेन शाह
एक्ट्रेस मरून शरारा सूट में नजर आ रही हैं. कुर्ते पर हैवी जरदोजी वर्क हुआ है. साथ ही मुकेश से छोटी- छोटी बूटियां बनाई हुई हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम, योगेन शाह
शरारा पर भी हैवी काम हुआ है. इस सूट को पिंक नेट के दुपट्टे के साथ जूही ने कैरी किया है.
सोर्स- इंस्टाग्राम, योगेन शाह
नेक में चोकर जूलरी पहनी है. गोल्डन एम्रेल्ड मांग टीका के साथ एक्ट्रेस ने लुक कम्प्लीट किया हुआ है.
सोर्स- इंस्टाग्राम, योगेन शाह
न्यूड मेकअप और फ्लैट स्लीपर्स जूही के लुक में चार चांद लगा रहे हैं. यह आउटफिट डिजाइनर श्यामल भूमिका ने तैयार किया है.
सोर्स- इंस्टाग्राम, योगेन शाह
वैसे जूही को इस लुक में देखकर हर किसी को केवल एक ही गाना याद आ रहा है, 'घूंघट की आड़ में दिलबर का...'
सोर्स- इंस्टाग्राम, योगेन शाह
जूही का लुक ही ऐसा है कि उन्हें देखकर फैन्स यही गाना गुनगुना रहे हैं.
सोर्स- इंस्टाग्राम, योगेन शाह
ये भी देखें
GF की बांहों में ऋतिक रोशन, सलमान की पार्टी में छाईं धोनी की पत्नी साक्षी
भारती के नन्हे राजकुमार का घर में ग्रैंड वेलकम, 'काजू' की दादी ने उतारी आरती, दिया आशीर्वाद
9 साल बड़े हीरो की दुल्हन बनेगी एक्ट्रेस, 2026 में करेगी शादी? बोली- बच्चे...
'ताऊ तेरी छोरी की उम्र की हूं', स्टेज पर भड़कीं हरियाणवी स्टार प्रांजल दहिया, VIDEO वायरल