राज बब्बर की पत्नी नादिरा का धर्म बदलवाना चाहते थे घरवाले, दिए थे हिंदू नाम, बेटी का खुलासा

17  JAN

Credit: Instagram

एक्टर और राजनेता राज बब्बर की पर्सनल लाइफ हमेशा से लाइमलाइट में रही है. उनकी बेटी जूही ने एक अहम खुलासा किया है.

जूही बब्बर का खुलासा

राज ने दो शादियां की हैं. स्मिता पाटिल से शादी करने के लिए उन्होंने पहली पत्नी नादिरा को छोड़ दिया था. 31 की उम्र में स्मिता का निधन हो गया था.

स्मिता के निधन के बाद राज बब्बर पहली पत्नी के पास लौट गए थे. दोनों का पैचअप हो गया था. नादिरा संग राज के दो बच्चे हैं. आर्या और जूही बब्बर.

लेहरें रेट्रो को दिए इंटरव्यू में जूही ने पेरेंट्स की इंटरफेथ मैरिज को लेकर अहम खुलासा किया है. बताया पेरेंट्स के बीच कभी धर्म को लेकर तकरार नहीं हुई.

जूही ने बताया कि पिता का परिवार मां नादिरा का धर्म बदलवाना चाहता था. फैमिली चाहती थी कि मां हिंदू धर्म अपना ले.

इस चीज को लेकर उनके पिता को फैमिली की तरफ से काफी फोर्स भी किया गया था. नादिरा के लिए हिंदू नाम (निर्मला या निर्देश) भी सुझाए गए थे.

लेकिन राज बब्बर ने इसका समर्थन नहीं किया. उनके पिता ने इसमें बेटे का सपोर्ट किया. जिसकी वजह से नादिरा को अपनी पहचान नहीं बदलनी पड़ी थी.

जूही कहती हैं- हमारी फैमिली भारतीयता का प्रतीक है. हम बस एक क्रिश्चियन लड़की के फैमिली से जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं. फिर हमारे परिवार में सभी धर्मों के लोग होंगे.

घर में दिवाली हो या ईद सब धूमधाम से मनाया जाता है. पेरेंट्स हर फेस्टिवल पर मौजूद रहे. हम काफी धार्मिक तो नहीं हैं लेकिन कल्चर से जुड़े हैं.

Read Next