चुनावी मैदान में ज्योति सिंह, जीत की दुआ मांगने पहुंचीं मजार, हुईं इमोशनल 

6 NOV 2025

PHOTO: Screengrab 

बिहार में वोट वॉर शुरू हो चुका है. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग हो रही है.

मजार पहुंचीं ज्योति सिंह

PHOTO: Instagram @jyotipsingh999

भोजपुरी इंडस्ट्री के कई दिग्गज इलेक्शन में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी चुनावी मैदान में हैं. 

PHOTO: Screengrab 

वोटिंग शुरू होने से पहले ज्योति सिंह जीत की दुआ मांगने मजार पहुंचीं.

PHOTO: Screengrab 

मजार में उन्होंने साड़ी का आंचल फैलाकर चुनाव में विजय होने की मन्नत मांगी. 

PHOTO: Screengrab 

मजार में ज्योति सिंह थोड़ी भावुक भी दिखीं. उनके चेहरे से साफ पता चल रहा था कि वो अपने सीने में कई दर्द छिपाए हुए हैं.

PHOTO: Screengrab 

ज्योति सिंह काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रही हैं. चुनाव से पहले उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से बीत की और उन्हें बेहतर लाइफ देने का वादा किया.

Video: Social Media 

अब ज्योति सिंह की भागदौड़ कितनी सफल होगी, ये इलेक्शन रिजल्ट बताएंगे.

PHOTO: Screengrab