काम को तरसी एक्ट्रेस, अच्छे नहीं गुजरे बीते 2 साल, बोली- उम्मीद खो रही हूं...

18 Dec 2025

Photo: Instagram @jiyaashankarofficial

एक्ट्रेस जिया शंकर को आखिरी बार रियलिटी शो 'बिग बॉस' में देखा गया था. इसके बाद से जिया सक्रीन से गायब हैं. जिया ने पोस्ट शेयर की है, जिसके जरिए उन्होंने अपना दर्द बयां किया है.

जिया का छलका दर्द

Photo: Instagram @jiyaashankarofficial

जिया ने अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. लिखा है- मैं कुछ पुरानी तस्वीरों को देख रही थी और सोच रही थी कि मैं कितना दूर आ गई हूं. और इन सबके बीच मैं कितनी शांत रही हूं.

Photo: Instagram @jiyaashankarofficial

जबसे एक्टिंग शुरू की है, मैंने बहुत कुछ खोया और पाया है. बाकी के एक्टर्स की ही तरह मैंने भी अपने करियर में उतार-चढ़ाव देखे हैं. पर बीते 2 साल मेरे लिए कुछ ज्यादा ही मुश्किल रहे.

Photo: Instagram @jiyaashankarofficial

काम को लेकर, स्वास्थ्य को लेकर और मेंटल हेल्थ को लेकर भी. फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रही थी, लेकिन अब वो भी उम्मीद खो चुकी हूं. शायद मैं इसके लिए नहीं बनी.

Photo: Instagram @jiyaashankarofficial

या शायद मुझे अब खुद के लिए कुछ और काम देख लेना चाहिए. पर इन सबसे परे मैं एक चीज जानती , वो ये कि मेरा पहला प्यार कैमरा है. मुझे उसके सामने रहना पसंद है. 

Photo: Instagram @jiyaashankarofficial

परफॉर्म करना, किसी और की कहानी को एक्स्प्रेस करना और उसकी जिंदगी को जीना, मेरे दिल को एक्टिंग सुकून देती है. ये आत्मविश्वास से भरती है. 

Photo: Instagram @jiyaashankarofficial

ये 6 साल की लड़की जो शर्मिली रही, जिसे क्रिटिसाइज किया गया, बुली किया गया, वो आज खुश है, खुद पर गर्व करती है. वो जानती है कि एक दिन वो ठीक हो जाएगी. 

Photo: Instagram @jiyaashankarofficial

मैंने सीखा है खुद के लिए खड़े होना, प्यार करना और खुद पर डाउट न करना. रास्ता लंबा है, पर उम्मीद रखती हूं, जो कि अंदर से खत्म हो गई है, तब भी. 

Photo: Instagram @jiyaashankarofficial

खुश हूं कि मुझे वो सबकुछ करने का मौका मिला जो मैंने हमेशा से चाहा. मैं वही लड़की रहूंगी, जिसे एक्ट करना पसंद रहा है. 

Photo: Instagram @jiyaashankarofficial