एक साल छोटे हीरो के प्यार में दीवानी एक्ट्रेस, सीक्रेट रखा रिलेशन? जोड़ी देख फैन्स हुए खुश

8 Nov 2025

Photo: Instagram @jiyaashankarofficial

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस जिया शंकर काफी टाइम से पर्दे से दूर हैं. हालांकि, सोशल मीडिया पर ये खूब एक्टिव नजर आती हैं. 

किसके प्यार में जिया शंकर?

Photo: Instagram @jiyaashankarofficial

बज बन रहा है कि जिया शंकर किसी को डेट कर रही हैं. और वो कोई और नहीं, बल्कि अहान शेट्टी हैं. हालांकि, ये सिर्फ बज है, अभी कोई कन्फर्मेशन नहीं आया है. 

Photo: Instagram @jiyaashankarofficial

जिया शंकर, विदेश में वेकेशन के लिए गई हुई हैं. कई बार सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी जिया ने अपने बॉयफ्रेंड का जिक्र किया है. 

Photo: Instagram @jiyaashankarofficial

लेकिन कभी भी उन्होंने ये नहीं रिवील किया कि वो आखिर किसके साथ हैं. हालांकि, उनका शादी करने में कोई इंटरस्ट नहीं है.

Photo: Instagram @jiyaashankarofficial

इस बात को वो कई इंटरव्यूज में बोल चुकी हैं. बात रहे अहान शेट्टी की तो साल 2023 में अहान, तान्या श्रॉफ को डेट कर रहे थे.

Photo: Instagram @ahan.shetty

लेकिन ये दोनों अलग हो चुके हैं. हालांकि, न तो दोनो ने अपने रिश्ते को कन्फर्म किया था और न ही ब्रेकअप की बात को कुबूल किया.

Photo: Instagram @ahan.shetty

अहान शेट्टी, सुनील शेट्टी के बेटे हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं. अभी के लिए इन्होंने फैन्स के साथ अपनी नई फिल्म की कोई घोषणा नहीं की है. 

Photo: Instagram @ahan.shetty