31 Dec 2025
PHOTO: Instagram @fukra_insaan
यूट्यूबर अभिषेक मल्हान और जिया शंकर की सगाई की खबरों ने सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल बना दिया है.
PHOTO: Instagram @fukra_insaan
रिपोर्ट्स हैं कि अभिषेक और जिया जल्द ही सगाई करने वाले हैं. दोनों ने अपना रिश्ता ऑफिशियल कर दिया है.
PHOTO: Instagram @fukra_insaan
अफवाहों के बीच जिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सगाई की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.
PHOTO: Instagram @jiyaashankarofficial
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीर पोस्ट की है. जिया ने बॉयफ्रेंड के चेहरे को हार्ट इमोजी से छिपा दिया है.
PHOTO: Instagram @jiyaashankarofficial
जिया अपने पार्टनर के साथ खुशी से चहकती दिख रही हैं. जिया का बॉयफ्रेंड उनके माथे पर उन्हें किस करते हुए दिख रहा है.
PHOTO: Instagram @jiyaashankarofficial
एक्ट्रेस ने रोमांटिक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि चलो झूठी अफवाहों को 2025 में छोड़ते चलें.
PHOTO: Instagram @jiyaashankarofficial
जिया किसे डेट कर रही हैं और किससे सगाई करने वाली हैं. इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है. पर इतना जरूर है कि वो और अभिषेक मल्हान सगाई नहीं कर रहे हैं.
PHOTO: Instagram @jiyaashankarofficial