23 दिसंबर 2022
बेड पर लेटकर पंचायत के सचिव जी ने दिए पोज, यूजर्स बोले- गांव में सड़क नहीं बनी
पंचायत के सचिव जी यानी एक्टर जितेंद्र कुमार ने फिल्मफेयर ओटीटी का अवॉर्ड जीता है.
जितेंद्र ने पंचायत सीजन 2 के लिए बेस्ट एक्टर क्रिटिक्स (मेल) का अवॉर्ड जीता है.
जितेंद्र ने अपनी कई फोटोज और वीडियो को शेयर किया है. इनमें उन्हें बेड और बाथटब में पोज करते देखा जा सकता है.
उनके फोटोज को देखने के बाद फैंस ने सचिव जी के मजे लेने शुरू कर दिए हैं.
यूजर्स का कहना है कि सचिव जी यहां पोज दे रहे हैं और वहां फुलेरा गांव की सड़क अभी तक नहीं बनी है.
कुछ यूजर्स ने कहा कि जितेंद्र कुमार, अनन्या पांडे वाला पोज कर रहे हैं.
पंचायत सीजन 2 को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसमें जितेंद्र के काम की भी तारीफ हुई थी.
जितेंद्र ने इसके बाद फिल्म जादूगर में काम किया था. अफसोस वो इतनी ज्यादा नहीं चली.
Heading 2
ये भी देखें
'अंगूरी भाभी' बनकर लौटीं शिल्पा शिंदे, शुभांगी के काम पर बोलीं- सबके बस की बात नहीं...
'धुरंधर' की एक्ट्रेस के पास निकला 'खजाना', दिखाई झलक, बोली- ये सबसे महंगी, लेकिन...
आधी रात को GF माहिका संग ड्राइव पर निकले हार्दिक, मनाया जीत का जश्न
2 महीने का हुआ बेटा 'नीर', शेप में आईं परिणीति चोपड़ा, पोस्टपार्टम का झेल रहीं दर्द