ट्रायल फेम एक्टर ने देखा स्ट्रगल, खाने को नहीं थे पैसे, बिना ब‍िजली काटी रातें

26 Sep 2025

Photo: Instagram @senguptajisshu

एक्टर जीशु सेनगुप्ता पिछले 27 सालों से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं. उन्होंने बंगाली, हिंदी, तेलुगू समेत कई रीजनल भाषाओं में काम किया है.

बंगाली एक्टर जीशु सेनगुप्ता

Photo: Instagram @senguptajisshu

जीशु मूल रूप से बंगाली फिल्मों में काम करते हैं. लेकिन बॉलीवुड में भी वो कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. उन्होंने 'मर्दानी 2', 'पीकू', 'बर्फी' जैसी फिल्मों में शानदार काम किया है.

Photo: Instagram @senguptajisshu

हाल ही में जीशु सेनगुप्ता ने अपने शुरुआती दिनों को याद किया है. उन्होंने बताया कि कैसे उनका बचपन बिना खाने और बिजली के बीता है क्योंकि उनके पिता के पास पैसों की कमी थी. 

Photo: Instagram @senguptajisshu

जीशु ने स्क्रीन संग बातचीत में कहा, 'बहुत से लोग स्ट्रगल की बात करते हैं, लेकिन मुझे ऐसा कभी नहीं लगा. मुझे लगता था कि मैं काम कर रहा हूं, पैसा कमा रहा हूं. मैं बहुत ही साधारण बैकग्राउंड से आता हूं.'

Photo: Instagram @senguptajisshu

'इसलिए पैसा हमारे लिए बहुत मायने रखता था. मैं काम करता रहा और आज मैं यहां इस मुकाम पर हूं. कई बार हमारे पास खाने के लिए पैसे नहीं होते थे, घर में छह महीने तक बिजली नहीं थी क्योंकि मेरे पिता बिल नहीं भर पाए थे.'

Photo: Instagram @senguptajisshu

जीशु ने आगे कहा, 'मेरी मां ने हमें कैंडललाइट डिनर का असली मजा सिखाया. लेकिन हम बहुत खुश थे, जिंदगी अच्छी थी, हमारे पास पैसे नहीं थे, लेकिन जिंदगी खूबसूरत थी.'

Photo: Instagram @senguptajisshu

बता दें कि जीशु सेनगुप्ता हाल ही में काजोल की सीरीज 'द ट्रायल' के दूसरे सीजन में दिखाई दिए. इसके अलावा वो जल्द अक्षय कुमार की फिल्म 'भूत बंगला' में भी नजर आएंगे जो अगले साल रिलीज होगी.

Photo: Instagram @senguptajisshu