पति की खातिर एक्ट्रेस ने दांव पर लगाया करियर, बनी थीं हाउसवाइफ, बोलीं- पछतावा नहीं

5 July 2025

Credit: Jennifer Winget

टीवी और ओटीटी की क्वीन जेनिफर विंगेट की शादी करण सिंह ग्रोवर से हुई थी, लेकिन कुछ साल बाद ही दोनों ने तलाक ले लिया था.

जेनिफर का बायन

करण आज के समय में बिपाशा बसु के साथ हैं. इनकी एक बेटी है, जिसका नाम देवी है. वहीं, जेनिफर ने अबतक दूसरी शादी नहीं की है. 

जेनिफर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बताया था कि शादी के बाद वो हाउसवाइफ बनकर रहना चाहती थीं और ये उनका खुद का निर्णय था. 

जेनिफर ने कहा था- मेरे चारो ओर बहुत शोर हो रहा था. दिमाग में बहुत सारी बातें चल रही थीं. मन में आ रहा था कि नहीं ये नहीं करते हैं. 

मेरे इस निर्णय पर हर किसी ने सवाल उठाए थे. यहां तक कि मेरे पेरेंट्स तक ने मुझे कहा था. पर मैं उस समय किसी की नहीं सुनना चाहती थी. मैं हाउसवाइफ बनना चाहती थी. 

उस समय लग रहा था कि अगर मुझे काम नहीं मिलता है तो भी कोई बात नहीं. मैं हर चीज में ओके थी. हर कोई ये कह रहा था कि मैं पागल हो चुकी हूं. मैं क्या कर रही हूं. 

अगर उस समय भगवान भी आकर मुझे टोकते तो मैं नहीं मानती. अगर मुझे कुछ करना होता है तो मैं वो करके ही रहती हूं. उस समय मुझे वो करना सही लग रहा था. 

जेनिफर ने कहा था कि तलाक के बाद वो और करण अच्छे दोस्त हैं. जब हम दोनों अलग हो रहे थे तो दोनों में से ये कोई भी नहीं चाहता था, लेकिन शायद समय सही नहीं था.