6 Sep 2025
PHOTO: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
'तारक मेहता' की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्ट्री बेनिवाल ने शो को लेकर बड़े खुलासे किए हैं. जेनिफर ने इस शो में मिसेज सोढ़ी का रोल प्ले किया था.
PHOTO: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
जेनिफर ने 'तारक मेहता' शो को लेकर कहा कि सेट पर फीमेल एक्ट्रेसेस को हैरेस किया जाता है, लेकिन सभी डर की वजह से चुप रहते हैं. मुनमुन दत्ता मेरी अच्छी दोस्त थीं.
PHOTO: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
'उन्होंने एक बार असित मोदी को मेरी वजह से डांट लगाई थी, लेकिन जब मामला कोर्ट में गया, तो वो पीछे हट गईं. सभी कोर्ट के पचड़े में फंसने से बचते हैं.'
PHOTO: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
Hauterrfly को दिए इंटरव्यू उन्होंने कहा कि मैं सिंगापुर में थी. असित मोदी मुझे हमेशा मेरी कास्ट को लेकर बोला करते थे.
PHOTO: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
'वो कहते कि तुम कहीं से भी पारसी नहीं लगती हो. उन्होंने मुझसे पूछा कि तुम ड्रिंक करती हो, तो मैंने कहा हां.'
PHOTO: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
'उन्होंने कहा कि तो फिर कमरे में आना साथ में व्हिस्की पीते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि तुम्हारे होंठ इतने अच्छे हैं कि मन करता है कि पकड़कर Kiss कर लूं.'
PHOTO: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
असित मोदी ने दिलीप जोशी और बाकी कास्ट के सामने कई बार मेरा मजाक भी बनाया है, लेकिन मैं चुप रही. ये बातें मुनमुन दत्ता को भी पता हैं. वो बहुत स्ट्रॉन्ग लेडी है, लेकिन इस केस में कुछ नहीं बोलीं.
PHOTO: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal
जेनिफर का कहना है कि वो प्रेग्नेंट थीं, जब उन्हें शो से निकाला गया. वो गिड़गिड़ाती रहीं, लेकिन प्रोड्यूसर ने एक ना सुनी. जब उन्होंने असित मोदी की सच्चाई बताई, तो उन्हें ही गलत ठहराया गया.
PHOTO: Instagram @jennifer_mistry_bansiwal