3 Dec 2025
Photo: Instagram @jaya.bhattacharya
वेब सीरीज 'दिल्ली क्राइम 3' में जया भट्टाचार्या ने एक पुलिस कॉन्स्टेबल की भूमिका अदा की है. एक्ट्रेस ने दमदार परफॉर्मेंस देकर अपनी जगह इंडस्ट्री में बनाई है.
Photo: Instagram @jaya.bhattacharya
जया को हमने सिर्फ फिल्मों में ही नहीं, बल्कि टीवी में भी देखा है. टीवी पर शायद ज्यादा देखा है. हाल ही में बॉलीवुड बबल संग इंटरव्यू में जया ने अपने स्ट्रगल और इंडस्ट्री में हुए बॉयकॉट पर बात की.
Photo: Instagram @jaya.bhattacharya
जया ने कहा कि पहले मैं दूसरों के लिए, दूसरों के हक के लिए मैं खड़ी होती थी. मैं लड़ाई करती थी उनके लिए, जिसकी वजह से मुझे बहुत नुकसान हुआ.
Photo: Instagram @jaya.bhattacharya
जो लोग मुझे ऐसे तीली लगा देते थे, वो कहते थे कि जया तू आ गई है सुन ऐसा हुआ मेरे साथ, उसने मेरे साथ ऐसा किया. उसको तू देख ले.
Photo: Instagram @jaya.bhattacharya
और मैं उसकी बातों में आकर बौखला जाती थी. और बाद में देखती थी कि वही लोग, उन्हीं के साथ पार्टी करते थे, दोस्ती कर लेते थे और मैं बेवकूफ बन जाती थी.
Photo: Instagram @jaya.bhattacharya
मेरे लिए वो कहते थे पीठ पीछे कि ये लड़ाई करती है. दूध में से मक्खी की तरह निकालकर फेंक देते थे. लोगों ने कहीं न कहीं यूज किया है मुझे इंडस्ट्री में.
Photo: Instagram @jaya.bhattacharya
ऐसे मैंने देखा कि लोग कितने दोगले होते हैं. इसलिए इंडस्ट्री में ज्यादातर लोगों से मेरी लड़ाई रही है. शायद उन्हें एक स्ट्रॉन्ग महिला पसंद नहीं.
Photo: Instagram @jaya.bhattacharya