जब अमिताभ बच्चन को सेट पर टिफिन में चिट्ठी भेजा करती थीं जया बच्चन, सालों बाद हुआ खुलासा

14 Sep 2025

Photo: Instagram @bachchan

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन आज के समय में भी कई लोगों को प्रेरित करते रहते हैं. 82 साल की उम्र में भी वो कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट करते हैं. 

अमिताभ-जया की लव स्टोरी

Photo: Instagram @amitabhbachchan

अमिताभ बच्चन ने अपने 60 साल के फिल्मी करियर में खूब नाम कमाया. उनकी किस्मत 'जंजीर' से चमकी, लेकिन उनके करियर को बड़ा बनाने में उनकी पत्नी जया बच्चन का भी योगदान रहा.

Photo: India Today Archives

जया बच्चन ने अमिताभ की खातिर अपने करियर को पीछे छोड़ा ताकि वो अपने परिवार और बच्चों का ख्याल रख पाएं. हाल ही में एक वरिष्ठ पत्रकार ने भी अमिताभ और जया के रिश्तों पर बात की.

Photo: India Today Archives

उन्होंने बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन अपनी पत्नी जया बच्चन के योगदान की सराहना किया करते थे. हिंदी रश संग बातचीत में पत्रकार ने कहा, 'अमित जी ने एक बार बातचीत के दौरान जया जी के बारे में कहा था.'

Photo: Instagram @amitabhjayabachchanfanpage

'उन्होंने कहा कि मैं अपने माता-पिता का शुक्रगुजार हूं क्योंकि उन्हीं के कारण आज मैं इस मुकाम पर हूं. लेकिन मैं साथ ही साथ जया का भी धन्यवाद करता हूं. जब मैं दिन रात काम करता था, तब उन्होंने अपना करियर छोड़कर हमारे दोनों बच्चों की परवरिश की.'

Photo: Instagram @amitabhjayabachchanfanpage

'अमित जी ने ये भी बताया कि जब जया जी को उनसे कोई जरूरी बात बतानी होती थी, तब वो उनके टिफिन में चिट्ठी रख देती थीं. जैसे हो सके तो जल्दी घर आ जाइएगा, अभिषेक की तबीयत ठीक नहीं है.'

Photo: India Today Archives

पत्रकार आगे कहती हैं, 'अमित जी जया जी के बहुत शुक्रगुजार हैं. याद रखिए, जया जी एक शानदार एक्ट्रेस हैं. अगर वो लगातार काम करती रहतीं, तो और भी ऊंचाइयों को छू सकती थीं.'

Photo: Instagram @amitabhbachchan

'ऐसा नहीं है कि आज उन्हें कोई नहीं जानता, बेशक जानता है, लेकिन उन्होंने अपने परिवार और बच्चों का ध्यान रखने का फैसला किया. उन्होंने अमित जी के लिए चीजें आसान कर दीं ताकि वो अपने करियर पर ध्यान दे सकें.'

Photo: Yogen shah

बता दें कि अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 3 जून, 1973 के दिन हुई थी. इसके बाद कपल ने एक बेटी श्वेता और बेटे अभिषेक को जन्म दिया. 

Photo: Instagram @bachchan