29 Aug 2025
Photo: Yogen Shah
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस और सपा सांसद जया बच्चन अक्सर अपने गुस्सैल रवैये और पैपराजी पर भड़कने के लिए सुर्खियों में रहती हैं.
Photo: ITG
बिना परमिशन के फोटो, कैमरे की फ्लैश लाइट और फैंस की सेल्फी के लिए कोशिशों पर उनका हमेशा तीखा रिएक्शन किसी से छिपा नहीं है.
Photo: ITG
इस बीच सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उनके व्यवहार में बदलाव देखने को मिल रहा है.
Photo: Yt/Dharma Productions
दरअसल वायरल वीडियो कुछ दिन पहले डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला के फैशन इवेंट का है. जहां एक्ट्रेस जया बच्चन ने भी शिरकत की थीं.
Photo: ITG
जया इवेंट से बाहर निकल रही थीं और पैपराजी उनकी फोटोज के लिए एकदम तैयार थे. इस बार जया ने सिर्फ रुककर फोटो दिया बल्कि वो पैप्स से बात करते हुए नजर आईं.
Photo: Instagram/@shwetabachchan
जया ने कहा, 'जब ऐसा ऑर्गनाइज्ड होता है तो मैं फोटो देने के लिए तैयार रहती हूं. लेकिन जब आप लोग चोरी-छुपे फोटो लेते हैं तो मुझे अच्छा नहीं लगता.'
Video: Instagram/@ainewshubupdates
एक्ट्रेस ने कहा, 'जब मैं तैयार हूं, तब ठीक है.' इस दौरान अबू जानी भी उनके साथ आ जाते हैं और एक्ट्रेस कहती हैं, 'जब मैं तैयार नहीं होती, आप फोटो लेते हो फिर... रंग निकलते हैं.'
screengrab
इतना कहते जया और अबू दोनों ही हंसने लगते हैं. वहीं इस वीडियो के वायरल होने पर रिएक्शन भी आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'लगता समझदारी आ ही गई.'
Photo: ITG