जया बच्चन को क्या हुआ? काजोल को गले लगाया, पैप्स को दिए पोज, नहीं पड़ी डांट

29 SEPT 2025

Photo: Yogen Shah

ये साल का वो वक्त है जब काजोल पूरे परिवार के साथ मां दुर्गा की भक्ति में रंगी होती हैं. मुखर्जी परिवार हर साल दुर्गा पूजा का आयोजन करता है, जहां सेलिब्रिटीज भी माथा टेकने आते हैं. 

काजोल-जया की मुलाकात

Photo: Yogen Shah

हर साल की तरह इस बार भी मां का आशीर्वाद लेने जया बच्चन पहुंचीं, जहां वो काजोल से बेहद प्यार से मिलती दिखाई दीं.  

Photo: Yogen Shah

जया से मिलने काजोल अपनी चप्पल उतारकर स्टेज पर जाती दिखीं. इस मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आईं, जहां जया ने काजोल को गले लगाया और गर्मजोशी से ग्रीट किया. 

Photo: Yogen Shah

जया काजोल से मिलकर इतनी इमोशनल हो गईं कि काफी देर एक्ट्रेस को गले से लगाए रखा. इसके बाद दोनों ने पैप्स को पोज भी दिया.  

Photo: Yogen Shah

दोनों ने थोड़ी-सी चिटचैट की, और खिलखिलाकर हंसती दिखाई दीं. जया-काजोल की इस प्यारी सी मुलाकात ने फैंस का भी खूब ध्यान खींचा.

Photo: Yogen Shah

यूजर्स जमकर तारीफ कर रहे हैं और वहीं कई लिख रहे हैं कि- ऑनस्क्रीन बहू से मिलकर जया कितनी खुश हैं. बता दें, कभी खुशी कभी गम में जया काजोल की सास की भूमिका में थीं. 

Photo: Yogen Shah

हालांकि जया बच्चन का ये बदला अंदाज यूजर्स को हैरान कर गया. वो अपने चिर-परिचित गुस्सैल बिहेवियर ये हटकर पैप्स को पोज देती और हंसतीं हुई दिखाई दीं.

Photo: Yogen Shah