अमिताभ-रेखा का लव सीन देखकर जब रोने लगी थीं जया बच्चन, एक्ट्रेस बोलीं- हमारे रिश्ते...

5 July 2025

Credit: @amitabhbachchan

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन और रेखा बॉलीवुड की सुपरहिट ऑन-स्क्रीन जोड़ी रही है. दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है.

रो पड़ी थीं जया बच्चन

वहीं फिल्म गलियारों में दोनों के रियल लाइफ अफेयर के चर्चे भी खूब हुए. हालांकि अमिताभ ने रेखा के साथ रिश्ते को कभी एक्सेप्ट नहीं किया जबकि रेखा प्यार का इजहार करते रहीं.

रेखा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' के बाद अमिताभ ने उनके साथ काम करने से इनकार कर दिया था.

दरअसल सिनेमाघरों में पहुंचने से पहले इस फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग हुई थी, जहां अमिताभ की पत्नी जया बच्चन और उनका परिवार भी शामिल हुआ था.

रेखा ने इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा था, 'फिल्म की स्क्रीनिंग के समय उन्होंने जया बच्चन को रोता हुआ देखा था. वो भी उनके और अमिताभ के रोमांटिक सीन को लेकर.'

'मैं प्रोजेक्शन रूम से पूरे बच्चन परिवार को देख रही थी. अमिताभ और उनकी फैमिली जया के ठीक पीछे बैठे थे. हमारे लव सीन के दौरान मैंने उनकी (जया) आंखों में आंसू देखें.'

एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा भी कहा कि इस सीन के ठीक एक हफ्ते बाद उन्हें पता चला कि अमिताभ ने उनके साथ काम करने से मना कर दिया है.

हालांकि उन्होंने सिमी गरेवाल के शो में अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की थी. जिसमें एक्ट्रेस ने कहा था कि उनके जया के साथ रिश्ते बेहतर हैं.

बता दें कि 1981 में फिल्म 'सिलसिला' में रेखा, अमिताभ और जया को एक साथ एक ही फिल्म में देखा गया था. ये अमिताभ और रेखा की साथ में की गई आखिरी फिल्म थी.