14 Nov 2025
PHOTO: Yogen Shah
जया बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. गुरुवार शाम मुंबई में हुए एक इवेंट के दौरान वो पैपराजी पर गुस्सा करती दिखीं.
PHOTO: Instagram @amitabhbachchan
जया इवेंट में अपनी बेटी श्वेता बच्चन नंदा के साथ पहुंची थीं. जैसे ही जया और श्वेता बाहर निकलीं, पैप्स उनकी तस्वीरें लेने लगे.
PHOTO: Instagram @amitabhbachchan
पैप्स की बातों और फ्लैशलाइट से परेशान होकर जया रुक गईं और उन्हें खरी-खोटी सुनाने लगीं.
PHOTO: Yogen Shah
जया बच्चन ने पैपराजी से कहा कि चुप रहो, मुंह बंद रखो, फोटो लो, खत्म. आप लोग फोटो लो, लेकिन बदतमीजी मत करो. कमेंट्स करते रहते हो.
Video: Social Media
एक शख्स से उन्होंने कहा कि मुंह तोड़ दूंगी. जया बच्चन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
PHOTO: Yogen Shah
कुछ लोग जया बच्चन के सपोर्ट में दिखे. वहीं कुछ उन्हें ट्रोल करते नजर आए. एक ने लिखा कि सेलेब्स को प्राइवेसी का अधिकार है. पहली बार उनका गुस्सा जायज लगा.
PHOTO: Social Media
एक यूजर ने लिखा कि फोटो मत दो, लेकिन इतना अपशब्द बोलने की क्या जरूरत थी. अन्य ने कहा कि अब तो इनका गुस्सा देखने की आदत हो गई है.
Video: Social Media