10 साल बाद एक्ट्रेस का धांसू कमबैक, तलाक की चर्चा के बीच पति ने की तारीफ, फैंस हैरान

22 DEC 2025

Photo: Instagram @mahhivij

मशहूर एक्ट्रेस माही विज ने करीब 10 साल बाद टीवी पर कमबैक किया है. वो शो 'सहर होने को है' में दिखाई दे रही हैं. 

चर्चा में टीवी कपल

Photo: Instagram @mahhivij

शो के अब तक लगभग 15 एपिसोड ऑनएयर हो चुके हैं. सीरियल में माही की दमदार परफॉर्मेंस को काफी सराहा जा रहा है. 

Photo: Instagram @mahhivij

माही ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक पोस्ट शेयर कर फैंस के कमेंट्स दिखाए हैं, जिसमें लोग उनके कमबैक और धांसू एक्टिंग की तारीफ करते देखे जा सकते हैं. 

Photo: Instagram @mahhivij

माही ने अपने सभी फैंस का उन्हें इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया अदा किया. माही ने अपने फैंस को थैंक्यू बोलते हुए उनके लिए एक प्यारा नोट भी लिखा है. 

Photo: Instagram @mahhivij

माही ने कैप्शन में लिखा- जब ईश्वर आपका हाथ थामता है, तो कोई भी आपको रोक नहीं सकता. जब आप कुछ अच्छा करते हैं, तो अच्छाई भी लौटकर आपके पास आती है. 

Photo: Instagram @mahhivij

'मुझे हर दिन जो सराहना मिल रही है, उसे देखकर मेरे चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ जाती है. ये इतना खूबसूरत एहसास है कि उस पल कुछ और मायने नहीं रखता.' 

Photo: Instagram @mahhivij

माही के इस पोस्ट पर फैंस उनपर प्यार लुटा रहे हैं. लेकिन सारा ध्यान माही के पति जय भानुशाली के कमेंट ने खींच लिया है.

Photo: Instagram @mahhivij

जी हां, तलाक की चर्चा के बीच जय ने पत्नी माही के पोस्ट पर कमेंट कर उनके कमबैक की तारीफ की है. जय ने लिखा- शानदार...क्या कमबैक है. 

Photo: Instagram @mahhivij

पत्नी के पोस्ट पर कमेंट करके जय ने तलाक की खबरों पर विराम लगा दिया है. फैंस दोनों के लिए खुश हैं. 

Photo: Instagram @mahhivij